Results of Joint Eligibility Test will be announced soon

शीघ्र घोषित होंगे संयुक्त पात्रता परीक्षा के परिणाम : संजीव कौशल

Chief-Secretary-Sanjeev-Kau

Results of Joint Eligibility Test will be announced soon


सभी प्रशासनिक सचिव 15 दिसंबर तक गु्रप-सी के रिक्त पदों की मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भिजवाना सुनिचित करें

Results of Joint Eligibility Test will be announced soon : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल (Chief Secretary Sanjeev Kaushal) ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित गु्रप-सी के रिक्त पदों के मांग पत्र (Demand letter for vacant posts of Group-C) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) को 15 दिसंबर, 2022 तक भिजवाना सुनिश्चित करें। आयोग द्वारा हाल ही में आयोजित की गई संयुक्त पात्रता परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाना है। 

प्रशासनिक सचिव (Administrative Secretary) व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(Haryana Staff Selection Commission)  के अधिकारियों के साथ ग्रुप-सी के रिक्त पदों की मांग पर आज यहां बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने कहा कि ग्रुप-सी के कुल पदों का 3 प्रतिशत आरक्षण का कोटा पात्र खिलाडिय़ों के लिए अलग से सृजित कर आयोग को मांग पत्र भेजें।  ये कोटा कुछ चयनित विभागों नामत: गृह विभाग, खेल विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा मौलिक शिक्षा विभाग में होगा। बैठक में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी (Chairman Bhopal Singh Khadri) भी उपस्थित थे।  मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभागों के कुल ग्रुप-सी के पदों का आवर्तीय एवं लंबवत आरक्षण स्पष्ट किया जाए। 

बैठक में वित्त एवं योजना विभाग (Finance and Planning Department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, शिक्षा, खेल एवं युवा मामले विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) डॉ. महावीर सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव (Principal Secretary to Chief Minister)  वी. उमाशंकर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण (Additional Chief Secretary Anand Mohan Sharan), विज्ञान एवं  प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  विनीत गर्ग, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी. अनुपमा, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल तथा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सचिव विराट व अन्य वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer) उपस्थित रहे।