Result released for recruitment of thousands of posts of teachers stuck in court

कोर्ट में अटकी पड़ी शिक्षकों के हजारों पदों की भर्ती का रिजल्ट जारी: आज से सात हजार शिक्षकों की ज्वाइनिंग

Result released for recruitment of thousands of posts of teachers stuck in court

Result released for recruitment of thousands of posts of teachers stuck in court

Result released for recruitment of thousands of posts of teachers stuck in court- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I सीएम नायब सैनी की अगुवाई में चल रही हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव में तीसरी बार दोबारा सत्ता में आने के लिये पूरे जोरशोर से कोशिशें शुरू कर दी हैं। खासतौर से कर्मचारी वर्ग को खुश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही। प्रदेश में न केवल शिक्षकों की स्थाई बल्कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये भी कांट्रेक्ट भर्ती की जा रही है। बीते कुछ समय से सामाजिक-आर्थिक आधार पर अंक दिये जाने को लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा था। कोर्ट से फाइनल आदेश के बाद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने नतीजे घोषित कर दिये हैं।

अलग-अलग विषयों के सफल उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन  के लिये 25 कमेटियां बनाई गई हैं जो अलग अलग सेंटरों पर इस काम को जल्द से जल्द अंजाम देंगी। बताया जा रहा है कि जिसकी फाइनल डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होती चली जाएगी कल रविवार शाम या सोमवार को ही उनकी अप्वाइंटमेंट लैटर देकर ज्वाइनिंग कराई जा सकती है। मिली जानकारी के अनुसार कई विषयों के लगभग 7000 पदों पर यह भर्ती सोशो-इक्नोमिक फैक्टर के चलते रुकी पड़ी थी जिसे चैलेंज किया गया था। अब कोर्ट से अंतिम आदेश आने के बाद रिजल्ट फाइनल कर जल्द ज्वाइनिंग कराने की तैयारी है।

असल में प्रदेश की भाजपा सरकार पर विपक्ष बीते काफी समय से इस बात को लेकर हमलावर रहा है कि सरकार ने जो भी भर्तियां निकाली, वह गलत नीतियों के चलते कोर्ट में चैलेंज हो गई। सरकार पर यह भी आरोप लगा कि जानबूझ कर रेगुलर भर्तियों को उलझाया जा रहा है ताकि न रेगुलर भर्ती हो, न ही सैलरी का खर्चा सरकार पर पड़े। हरियाणा में बेरोजगारी के आंकड़ों ने भी सरकार को परेशान कर रखा था। अलग-अलग एजेंसियां जो आंकड़े दिखा रही थी, उससे सरकार चिंतित थी।

इन्हीं सब फैक्टरों को मद्देनजर रखते हुए अब चुनाव से तीन महीने पहले नायब सिंह सैनी की अगुवाई में चल रही भाजपा सरकार भर्तियों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहती। कोर्ट से जिन भर्तियों को करने की हरी झंडी मिली है, उनके डॉक्यूमेंट वेरीफाई कर तुरंत ज्वाइनिंग कराई जा रही है। अगर इन 7471 पदों पर ज्वाइनिंग हो जाती है तो सरकार के तरकश में एक नया तीर होगा जो विपक्ष के हमले की धार को कुंद करेगा।

अलग-अलग विषयों की ये पोस्टें

इसमें 1750 पोस्ट टीजीटी इंग्लिश, 73 पोस्ट टीजीटी होम साइंस, टीजीटी म्यूजिक 10, टीजीटी फिजिकल एजूकेशन की 821 पोस्ट, टीजीटी आटर््स की 1443 पोस्ट, टीजीटी संस्कृत की 714 पोस्ट, टीजीटी साइंस की 1297 पोस्ट, टीजीटी उर्दू की 21 पोस्ट शामिल हैं। मेवात कैडर में टीजीटी इंगलिश की 39, संस्कृत की 77, उर्दू की 36, साइंस की 85, मैथ की 33, म्यूजिक की 01, फिजिकल एजूकेशन की 89, टीजीटी आटर््स की 93 पोस्ट भरी गई हैं।

एचकेआरएन में दिये 4216 को ऑफर लैटर, तीन हजार पीजीटी भी जल्द भर्ती होंगे

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये 4216 शिक्षकों को ऑफर लेटर भेजने के बाद अब हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने तीन हजार पीजीटी की भर्ती करेगा। आयोग की ओर इस आशय में अधिसूचना जारी कर दी गई है। एचकेआरएन के जरिये हजारों शिक्षकों की भर्ती हो रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 7 हजार युवाओं को ऑफर लेटर भेजे थे। इनमें 4216 शिक्षक,650 चपरासी, 787 सफाई कर्मी, 466 चौकीदार, 226 पटवारी, 52 ड्राइवर, 50 शिफ्ट अटेंडेंट, 14 स्टाफ नर्स, 22 लीगल असिस्टेंट तथा 24 सहायक लाइनमैन सहित अन्य पद शामिल थे। सूत्रों के अनुसार शिक्षकों के एचकेआरएन के जरिये भी कुल 9792 पद भरे जायेंगे जिसमें पीजीटी के 2800, टीजीटी के 4102 और जेबीटी के 2890 पद शामिल हैं। 6 जुलाई से 11 जुलाई तक इनके फार्म इत्यादि भरने की प्रक्रिया चली थी।

एचपीएससी के जरिये होगी 3069 पदों पर भर्ती

एचपीएससी की ओर से मेवात और शेष हरियाणा कैडर के तहत 20 विषयों में 3069 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सबसे ज्यादा शिक्षकों की भर्ती मैथ और फिजिक्स विषय में होगी। एचपीएससी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 25 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 14 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गई है। सरकार के नियमानुसार अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग को आयु में पांच-पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला को भी पांच-पांच साल और अन्य निर्धारित की गई श्रेणियों में भी नियमानुसार छूट मिलेगी।