SLAT यानी सिंबायोसिसी लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का रिजल्ट जारी, जानें चेक करने की पूरी विधि

SLAT यानी सिंबायोसिसी लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का रिजल्ट जारी, जानें चेक करने की पूरी विधि

सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सिंबोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट यानी स्लेट 2025 के नतीजे की घोषणा कर चुकी है

 

Slat Result 2025: सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने सिंबोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट यानी स्लेट 2025 के नतीजे की घोषणा कर चुकी है, प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट slat–test.org पर अपने स्कोर देख सकते हैं। तो आईए जानते हैं की उम्मीदवार कैसे अपने रिजल्ट को चेक करें।

 

क्या है SLAT?

 

SLAT भारत भर में सिंबोसिस लॉ स्कूल में कानून कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए SIU द्वारा आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है, बी ए एलएलबी यानी बैचलर आफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव ला या बी बी ए एलएलबी कार्यक्रमों में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक अनिवार्य प्लेटफॉर्म है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का मूल्यांकन विभिन्न मानदंडों पर किया जाता है। जिसमें अंग्रेजी, तार्किक तर्क, कानून तर्क, सामान्य ज्ञान, विश्लेषणात्मक तर्क शामिल है। परिणाम के बाद उनके अंकों के आधार पर चुने गए अभ्यर्थियों को संबंधित संस्था की प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर व्यक्तिगत साक्षात्कार या समूह चर्चा यानी कि जीडी जैसे अतिरिक्त दौर से भी गुजरना पड़ेगा। आपको बता दे कि यह परीक्षा 13 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी जिसका परिणाम घोषित हो चुका है।

 

कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड?

 

  • एस एल ए टी 2025 परिणाम को डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को विभिन्न चरणों से गुजरना होगा।
  • सबसे पहले सिंबायोसिस इंटरनेशन यूनिवर्सिटी के सिंबायोसिस लॉ एडमिशन टेस्ट के आधिकारिक वेबसाइट slat–test.org पर जाना होगा।
  • होम पेज पर एक लॉग इन टैब नज़र आएगा, उसे लोगों तब पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड देकर आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
  • लोगिन करने के बाद स्कोर कार्ड एक नई विंडो में नजर आएगा उसे चेक कर उसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। क्योंकि प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए स्कोर कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसलिए उम्मीदवारों को इसे सुरक्षित रहने की सलाह दी जाती है।