चंडीगढ़ पुलिस दरोगा भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ करें चेक
BREAKING
''सवेरे जब जनानी चाय देने आए तो...'' कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अफसरों को क्या कह दिया? बोले- मैं कोई अनपढ़ मंत्री नहीं, तैयार रहना प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा; बोलीं- पहली बार अपने लिए वोट मांग रही, राहुल गांधी बोले- यहां 2-2 सांसद होंगे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हरियाणा का एक और युवक गिरफ्तार; यह भी कैथल का रहने वाला, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की नियुक्ति; जानिए किस HCS अफसर को चार्ज, सरकार ने अतिरिक्त तौर पर ज़िम्मेदारी दी हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को Diwali गिफ्ट; सरकार ने महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा, देखें आदेश

चंडीगढ़ पुलिस दरोगा भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ करें चेक

Chandigarh Police Result Declared

Chandigarh Police Result Declared

चंडीगढ़। Chandigarh Police Result Declared: चंडीगढ़ पुलिस विभाग में 44 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर(एएसआइ) पद पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित हो गया है। कुल 424 आवेदकों ने क्वालीफाई किया हैं। सभी आवेदक चंडीगढ़ पुलिस की आफिशियल वेबसाइट chandigarhpolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।

अब सेक्टर-26 के पुलिस लाइन में सितंबर माह में शारीरिक परीक्षा और अक्टूबर 15 तक सभी मानक में अव्वल रहने वाले आवेदकों की मेरिट के आधार पर ज्वाइनिंग संभावित है। इस भर्ती प्रक्रिया में देशभर के किसी भी राज्य/यूटी से आवेदन करने की छूट थी।

यह अनिवार्य

-लिखित परीक्षा पास करने वाले आवेदक को शारीरिक परीक्षा देने के लिए नया एडमिट कार्ड चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट Chandigarhpolice.gov.in अपलोड की जाएगी। इसमें आवेदक को मौजूदा फोटो लगाकर आना होगा।

- बेसिक कंप्यूटर कोर्स (सीसीसी) - मान्यता प्राप्त संस्थान

- सभी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस

13,534 आवेदन, 8,613 ने दी थी परीक्षा

44 एएसआइ पदों पर भर्ती के लिए कुल 13,534 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 27 अगस्त को परीक्षा देने के लिए 63.63 प्रतिशत यानी 8,613 अभ्यर्थी पहुंचे थे। 4,921 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में अनुपस्थित रहे। शहर में एएसआइ की लिखित परीक्षा के लिए 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

फर्जीवाड़ा में चार काबू, एक अभ्यार्थी की तलाश

लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले चार आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। इसमें एक असली अभ्यर्थी, दो दूसरे की जगह पेपर देने आए आरोपित और एक बिचौलियां शामिल है। जबकि पानीपत निवासी असली अभ्यर्थी आशीष मलिक की पुलिस को तलाश है। आरोपित के पिता हरियाणा पुलिस में एसआइ है।

18 सितंबर से कांस्टेबल पद पर शारीरिक परीक्षा

पुलिस विभाग ने 700 कांस्टेबल भर्ती को 18 सितंबर से पुलिस लाइन सेक्टर-26 में शारीरिक परीक्षा शुरू होगी। पुलिस के सेक्टर-26 ट्रेनिंग सेंटर में लिखित परीक्षा पास करने वाले सात हजार युवाओं की शारीरिक परीक्षा होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय से यूटी प्रशासन को अक्टूबर तक भर्ती होने वाले नए कांस्टेबल की ट्रेनिंग शुरू करने के निर्देश मिले हैं। एक लाख 29 हजार 399 युवाओं ने 700 कांस्टेबल पद के लिए आवेदन किया था।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ प्रशासन ने कैब सेवाएं प्रदान करने के लिए ओला और उबर नामक दो कंपनियों को एग्रीगेटर लाइसेंस प्रदान किया

केन्द्र से बात करेंगे कि गाय को ‘राष्ट्रीय पशु’ घोषित किया जाये - सत्य पाल जैन

प्रभु के दर्शनों के बिना मानव जीवन व्यर्थ -ओ पी निरंकारी