सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफ़ा हुआ नामंजूर,उपराज्यपाल ने बताई ये वजह !
- By Arun --
- Wednesday, 01 Mar, 2023
Resignation of Sisodia and Satyendar Jain rejected
नेशनल डेस्क- सिसोदिया की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं।मनीष सिसोदिया 5 दिन के CBI रिमांड पर हैं। इस दौरान उन्होने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की गुहार लगाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने का सुझाव दिया। इसके बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया ,लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मनीष सिसोदिया का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है।
खबरें और भी हैं..... गुरुग्राम का VIDEO रईसों की नाक कटा रहा; वो लग्जरी कार से आए, G20 के लिए रखे गमलों को उड़ा ले गए
सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी नामंजूर
बता दें कि सिसोदिया के कारण सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी स्वीकृत नहीं हो सका है। उपराज्यपाल ने इस्तीफों को अस्वीकार करने के साथ ही दोनों से विभागों की जिम्मेदारी ले ली है। उपराज्यपाल के दफ्तर से इस्तीफा अस्वीकार करने की वजहें भी बताई गई हैं।
खबरें और भी हैं..... हिमाचल में महंगे हुए घरेलू और व्यावसायिक LPG सिलिंडर,कीमत जान चौंक जाएंगे आप !
नामंजूरी की ये दी वजह
उपराज्यपाल के दफ्तर से जो वजहें बताई गईं हैं उनमें सिसोदिया के इस्तीफे पर तारीख न लिखा होना कहा जा रहा है। बताया गया कि मनीष सिसोदिया का इस्तीफा बिना डेट का है और सत्येंद्र जैन का 27 फरवरी को लिखा गया है। दोनों ही इस्तीफे एलजी को 28 फरवरी को भेजे गए।कहा जा रहा है कि सिसोदिया ने ये इस्तीफा जेल से तो टाइप नहीं किया होगा। तो क्या उन्होंने यह सीबीआई की पूछताछ पर जाने से पहले ही लिख दिया था। क्या जैन का प्लेन और हस्तलिखित इस्तीफा उसके बाद लिया गया है?
Resignation of Sisodia and Satyendar Jain rejected