Haryana : ढांचागत विकास के साथ जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे प्रदेशवासी : मनोहरलाल
- By Krishna --
- Monday, 01 May, 2023
Residents of the state are benefiting from public welfare schemes
Residents of the state are benefiting from public welfare schemes : चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वास्थ्य-शिक्षा सहित अंत्योदय की भावना से हरियाणा सरकार जनहित पर विशेष ध्यान दे रही है। हरियाणा एक-हरियाणवी एक मेरे लिए केवल नारा नहीं, मेरा संकल्प है और पिछले 8 सालों से इसी मूल मंत्र को लेकर हरियाणा की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत तंत्र विकसित किया जा रहा है। पूर्व सरकारों की तुलना में मौजूदा सरकार के साढ़े 8 साल में आधारभूत ढांचागत विकास सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं में आमजन को सीधा लाभ दिया जा रहा है।
झांसा गांव पहुंचने पर मुख्यमंत्री का राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री सोमवार को कुरुक्षेत्र जिला के अपने तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम की श्रृंखला के पहले दिन गांव झांसा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। गांव में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने स्वागत किया। मनोहर लाल ने कहा कि गांव झांसा में हाल ही में एक करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने गांव में 8 लाख रुपये की राशि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही रेडियोग्राफर की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
साल 2014 में एमबीबीएस की 750 सीट थी, मौजूदा सरकार में बढ़ी एमबीबीएसी की सीटें
मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व सरकारों के प्रतिनिधि विकास कार्यों का झूठा पुलिंदा जनते के समक्ष रख रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि साल 2014 तक प्रदेश में एमबीबीएस की 750 ही सीटें उपलब्ध थी जबकि मौजूदा सरकार के साढ़े 8 साल के कार्यकाल में अब तक नए मेडिकल कॉलेज खोलते हुए 1850 एमबीबीएस की सीटें उपलब्ध हो गई हैं। वहीं सभी जिलों में नए मेडिकल कॉलेज के खुलने के साथ ही प्रदेश भर में करीब 3000 एमबीबीएस की सीटें उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास पर फोकस कर रही है और ई टेंडरिंग के माध्यम से पारदर्शी ढंग से विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इन साढ़े 8 सालों में पूर्व की सरकारों के अधूरे विकास कार्यों को भी पूरा करने का काम किया गया है।
एक करोड़ की राशि से अधिक विकास कार्य हुए अब तक गांव झांसा में
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 1840 परिवारों की आबादी वाले झांसा गांव में 3452 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं और उनमें से अब तक 411 लोगों ने आयुष्मान चिरायु योजना के तहत करीब 71 लाख रुपये की राशि का इलाज मुफ्त करवाया है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत 1.80 लाख रुपये की कम आय वालों के स्वत: ही नए राशन कार्ड बन रहे हैं। उन्होंने बताया कि योग्यता के आधार पर नौकरी लग रही है औऱ झांसा में अब तक इस सरकार के कार्यकाल में 62 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। सरकार की ओर से अब 60 साल से अधिक आयु होने पर अपने आप ही पेंशन बन रही है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गांव झांसा में 2685 लोगों को विभिन्न विभागीय योजनाओं से जोड़ते हुए स्वरोजगार प्रदान किया है और आत्मनिर्भरता की दिशा में सरकार ने सराहनीय कदम उठाए हैं। इस अवसर पर मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, विधायक रामकरण काला, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव व राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...