Residents of Atawa, Badhedi, Palsora and Kajhedi appreciated the development

Chandigarh: अटावा, बढहेड़ी, पलसोरा और कजहेड़ी वासियों ने विकास को सराहा

Residents of Atawa, Badhedi, Palsora and Kajhedi appreciated the development

Residents of Atawa, Badhedi, Palsora and Kajhedi appreciated the development

Residents of Atawa, Badhedi, Palsora and Kajhedi appreciated the development- चंडीगढ़। वक्त के साथ सरकारें बदली मगर ग्रामीणों का जोश कम नहीं हुआ और आज भी ये शहर के लिए के विकास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का जज्बा कूट कूट कर भरा हुआ है। तभी चंडीगढ़ में 1 जून को हुए मतदान में मतदाताओं के इस जोश में जरा भी कमी नहीं आई।

अर्थ प्रकाश की ओर से चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में पोलिंग बूथों को लेकर दिए गए जा रहे विवरण में आज हम बात करेंगे शहर के ग्रामीण क्षेत्र अटावा, पलसोरा, बढहेड़ी, कजहेड़ी और सेक्टर 61 की जहां बाशिंदों ने चंडीगढ़ को अपने सामने बनते हुए देखा है। इस क्षेत्र में करीब 18590 मतदाताओं ने प्रत्याशी के भाग्य का फैसला किया।

देखा जाए तो इस निर्वाचन क्षेत्र में 19 पोलिंग बूथों पर 8379 महिलाओं, 10208 पुरुषों और 3 ट्रांसजेंडर मतदाता थे। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी को यहां से 5720 जबकि संजय टंडन को 6226 मत पड़े थे। हालांकि मनीष तिवारी को गांव पलसोरा, बढहेड़ी, कजहेड़ी में चार सौ मतों से लीड मिली थ। वहीं बसपा प्रत्याशी रितू सिंह को 151 मत मिले।

 



Loading...