आईएसएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल।

आईएसएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल।

आईएसएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल।

आईएसएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल।

चंडीगढ़, 30 मार्च ( शर्मा)। नगर प्रशासन ने बुधवार को आईएसएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया है। इसमें  आईटी विभाग के सचिव पद का कार्यभार गृह सचिव नीतिन कुमार यादव को सौंपा गया है वहीं आईटी सचिव के पद से विनोद पी. कांवले को  रिलीव किया गया। वहीं विनोद पी. कांवले को  श्रम एवं रोजगार विभाग का सचिव का जिम्मा सौंपा गया है वहीं इस पद का जिम्मा पहले वित्त सचिव नावदेव  राव जाडे के पास था। पशुपालन एवं मत्सय विभाग, सचिव कोआप्रेशन एवं एग्रीकल्चर  के सचिव पद का जिम्मा एसएस गिल को सौंपा गया है जो पहले  वित्त सचिव एवं हरगुण जीत कौर के पास था।
श्रम आयुक्त एवं रजिस्ट्रार कोआप्रेटिव सोसायटी का जिम्मा विनय प्रताप सिंह  को सौंपा गया है पहले यह जिम्मा आईएसएस अपूर्वा गर्ग के पास था। निदेशक एग्रीकल्चर के पद पर हरगुनजीत कौर को लगाया गया है और इस पद से विनय प्रताप सिंह को मुक्त किया गया है। शिक्षा सचिव व सचिव तकनीक शिक्षा का जिम्मा अब आईएएस अपूर्वा गर्ग को सांैपा गया है और इस पद से एसएस गिल को रिलीव किया गया। उक्त आदेश नगर प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने जारी किये।