रेशमा कल्याण की दो नई किताबों का दिल्ली आयोजित “वर्ल्ड बुक फेयर 2025” में हुआ विमोचन

रेशमा कल्याण की दो नई किताबों का दिल्ली आयोजित “वर्ल्ड बुक फेयर 2025” में हुआ विमोचन

World Book Fair 2025

World Book Fair 2025

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सोशल मीडिया पर लिखा "तुम्हारे लेखन का पुराना फैन"

चंडीगढ़ : World Book Fair 2025: हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की पत्नी व लेखक रेशमा कल्याण की दो नई किताबों का दिल्ली में आयोजित “वर्ल्ड बुक फेयर 2025” में विमोचन हुआ। इस दौरान रेशमा कल्याण के पति और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण व उनकी बेटी एषणा कल्याण भी उनके साथ मौजूद रही। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर विभिन्न स्टालों व प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ऐसे समारोह हमें याद दिलाते हैं कि हमारे साहित्यिक-सांस्कृतिक जगत की विरासत कितनी समृद्ध है।

कौन है रेशमा कल्याण ?

रेशमा कल्याण का जन्म 25 फरवरी 1970 को लातूर, महाराष्ट्र में हुआ है। उन्होंने अपनी शिक्षा के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतिष्ठित संस्थानों से कई डिप्लोमा प्राप्त किए हैं। उन्होंने डिजिटल एकेडमी, मुंबई से फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशन में डिप्लोमा और एरीना मल्टीमीडिया, मुंबई से फिल्‍म एवं टेलीविजन स्क्रिप्टराइटिंग में डिप्लोमा किया है। इसके साथ ही, उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, दूरस्थ शिक्षाद्ध से साहित्य विशारद और शिक्षा विशारद की डिग्री प्राप्त की है। महाराष्ट्र से इंटरमीडिएट इन ड्राइंग एवं पेंटिंग और मुबई के एकजुट थिएटर ग्रूप, श्रीमती नादिरा बब्बरद्ध से थिएटर कार्यशाला भी की है। 

कहानिया, लेख और कविताएं की प्रकाशित

रेशमा कल्याण ने विभिन्‍न पत्र-पत्रिकाओं में कहानियां, लेख और कविताएं प्रकाशित की हैं । उनकी काव्य-संग्रह ‘रुहीना ’ ‘किश्ती बादबानी’ एवं कहानी-संग्रह ‘मुरब्बा से मोक्ष तक’ पुस्तक के रूप में प्रकाशित हुई है। उन्होंने ‘कुमदिनी संस्कृति संस्था’ की स्थापना की है, जिसका मुख्य उद्देश्य साहित्य एवं कला द्वारा जन-जागृति, महिला उत्थान और संघर्षशील नवोदित कलाकारों को अवसर प्रदान करना है। वे अलंकार थिएटर ग्रुप चंडीगढ़ से भी संबंधित है और ‘फिल्म राइटर्स एसोसिएशन’ मुबई की एसोसिएट मेंबर भी हैं। उनकी रुचियां संगीत, सिनेमा, रंगमंच और भ्रमण में है।

कल्याण ने इस अंदाज में दी बधाई

अपनी पत्नी की इस उपलब्धि पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर रेशमा कल्याण को बधाई दी। कल्याण ने लिखा कि आज मेरी धर्मपत्नी की दो नई किताबों का “World Book Fair 2025” नई दिल्ली में विमोचन हुआ। रेशमा की कलम से निकले शब्दों को पढ़ने का एहसास हूबहू उनसे मिलने जैसा है - सरलता, ठहराव तथा गहनता से परिपूर्ण। न 
तुम्हारी कलम का सफर यूं ही चलता रहे… ढेरों शुभकामनायें। तुम्हारे लेखन का पुराना फैन।