सांसद खेर से की विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

सांसद खेर से की विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात

सांसद खेर से की विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात

सांसद खेर से की विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात

चंडीगढ़। शहर की सांसद किरण खेर ने शुक्रवार को सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय में शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। पार्षद कुलजीत संधू के नेतृत्व में मिल्क कालोनी, धनास से आए प्रतिनिधिमंडल ने खेर से मिलकर प्रापर्टी को लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड करने की मांग की। वहीं, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता के नेतृत्व में आए सेक्टर-7 और 26 के शोरूमों के मालिकों के प्रतिनिधिमंडल ने खेर से नीड बेस्ड चेंजेस और ओपन एरिया को कवर करने की मंजूरी देने की मांग की। वहीं, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड का मुद्दा उठाने और उद्योगपतियों की मांग को मंत्रालय तक पहुंचाने के लिए उनका आभार जताया। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की नव गठित कार्यकारिणी ने ट्रांसपोर्ट एरिया को सेक्टर-26 से दड़वा शिफ्ट करने का आग्रह किया। वहीं, यूटी इंप्लाइज फेडरेशन ने नियमित पदों को भरने और प्रमोशन का मुद्दा उठाया। साथ ही यूटी के कर्मचारियों पर सेंट्रल सर्विस रूल्स को जल्द लागू करने के लिए कदम उठाने की मांग की।