ट्रेन में बम है: हरियाणा में मच गई अफरा-तफरी, यात्रियों में फैल गया डर, पुलिस एक्शन में आई तो हुआ कुछ ऐसा
Report of bomb in train in Rohtak Haryana
Haryana News : हरियाणा में एक ट्रेन में बम की सूचना से अफरा-तफरा का माहौल बन गया| सुरक्षा के लिहाज से यात्रियों को फटाफट ट्रेन खाली करने को कहा गया| इसके बाद जब ट्रेन खाली हुई तो काफी देर तक बम को ढूढ़ने के लिए तलाशी अभियान चला| इस दौरान जहां पुलिस की हड़बड़ी बढ़ी रही तो वहीं दूसरी तरफ यात्री काफी डरे-सहमे से रहे|
ट्रेन में मिला बम?
बतादें कि, यह पूरा मामला हरियाणा के रोहतक जिले का है| जहां बीती रात बम की सूचना पर दिल्ली-नरवाना पैसेंजर ट्रेन को सांपला रेलवे स्टेशन पर रोका गया और यात्रियों को नीचे उतारकर ट्रेन खाली करा दी गई| लेकिन आपको बतादें कि, ट्रेन में बम की तलाशी की दौरान बम मिला ही नहीं|
दरअसल, बम की सूचना एक अफवाह निकली| बम की अफवाह के चलते बेमतलब में जहां रेलवे कर्मियों, पुलिस की टेंशन बड़ी तो वहीं ट्रेन के काफी देर तक रुके रहने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा| उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में काफी देरी हुई| इसके साथ ही इस रुट से गुजरने वालीं अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं| फिलहाल, बताया जा रहा है कि इस प्रकार की अफवाह फैलने वाले पर पुलिस सख्त एक्शन ले रही है|