बर्खास्त सहायक प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज

बर्खास्त सहायक प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज

बर्खास्त सहायक प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज

बर्खास्त सहायक प्रोफेसर के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज

बागपत। बागपत शहर के एक कालेज की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने बड़ौत शहर के एक कालेज से बर्खास्त असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़, जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में प्रोफेसर की पत्नी व एक युवती को भी आरोपित बनाया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

यह है मामला

महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि मंगलवार को बड़ौत शहर के एक कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन होना था। जिसमें वह भी आई हुईं थीं। तभी बड़ौत कालेज का बर्खास्त प्रोफेसर अपनी पत्नी और एक युवती के साथ वहां पहुंचा। आरोपितों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से बाहर बुलाकर पुराने विवाद में उनके साथ मारपीट कर दी और कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपित की पत्नी ने युवती के साथ मिलकर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। शोर मचाने पर लोगों को आता देखकर आरोपित कालेज से भाग गए। कालेज प्राचार्य और प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी।

विवेचक शिवदत्त ने बताया कि आरोपित प्रोफेसर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पीडि़ता ने आरोपित पर दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप लगाया था, लेकिन अदालत ने मुकदमे से दुष्कर्म के प्रयास की धारा को निराधार मानते हुए हटा दिया। उधर, आरोपित प्रोफेसर ने कहा कि वह जेल से बाहर आकर आरोपितों के खिलाफ कानून की लड़ाई लड़ेंगे।