भाजपा ब्लॉक प्रमुख सहित नौ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, दो गिरफ्तार
Families were Forced to Flee
Families were Forced to Flee: खबर बुलंदशहर जिले की कोतवाली शिकारपुर के गांव देवराला की है, जहां भाजपा ब्लाक और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा चार दलित परिवारों ने घर के बाहर पलायन के बोर्ड लगाए हैं. पीड़ित दलित परिवार ने बोर्ड पर लिखा..अरनिया से भाजपा ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह और उसके गुंडों के अत्याचार से पीड़ित परिवार पलायन को मजबूर है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाए कि 27 मई को भाजपा ब्लाक प्रमुख और उसके साथियों ने दलित अच्छन और सचिन पर जानलेवा हमला किया था.
आरोपियों को बचा रही पुलिस, पीड़ित परिवार का आरोप (Police saving the accused, allegation of the victim's family)
आश्वासन के बावजूद भी पुलिस भाजपा ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह और उसके साथियों की गिरफ्तारी ने होने से खफा चार पीड़ित परिवारों ने अपने घर के बाहर पलायन के बोर्ड लगाए हैं. पीड़ित दलित परिवारों का आरोप है कि बुलंदशहर पुलिस भाजपा ब्लाक प्रमुख को बचा रही है. शिकारपुर पुलिस भाजपा ब्लाक प्रमुख समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज की थी आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर.
आरोपियों तलाश में पुलिस दे रही दबिश (Police is raiding in search of the accused)
घटना यूपी के बुलंदशहर जिले की कोतवाली शिकारपुर के गांव देवराला की है.वहीं शिकारपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि यह 14 मई की घटना है. इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद नामजद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. शिकारपुर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह पढ़ें:
यूपी में CM योगी का बड़ा फेरबदल; IAS अफसरों के तबादले किए, कई जिलों के DM बदले, पूरी लिस्ट देखिए
अरे गजब! योगी सरकार ने माफ कर दिया पिछले 5 सालों का चालान, लाखों वाहन मालिकों ने ली राहत की सांस