रेणुका ठाकुर ने झटके 5 विकेट, 13 गेंद में एक भी रन नहीं दिया, रच दिया इतिहास
Women's T20 World Cup 2023
नई दिल्ली। Women's T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्यम तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर(Medium fast bowler Renuka Thakur) ने शनिवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप(Women's T20 World Cup) में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर(T20 International Career) का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए। रेणुका के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 151/7 के स्कोर पर रोका।
रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने अपने पहले स्पेल में तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को शिकार बनाया और फिर पारी के अंत में आकर दो और विकेट लिए। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और रेणुका ठाकुर ने डान वायट को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराकर इस फैसले को सही साबित किया। इसके बाद उन्होंने अपने अगले दो ओवर में दो और बल्लेबाजों के शिकार किए
रेणुका ने बनाया रिकॉर्ड / Renuka made a record
रेणुका ने पहले ऐलिस कैपसी को आउट किया और फिर सोफिया डंकली को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला। अंत में रेणुका ने दो और विकेट लेकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराया। रेणुका ठाकुर महिला टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं हैं।
वहीं मौजूदा महिला टी20 वर्ल्ड कप में रेणुका ठाकुर एक पारी में पांच विकेट लेने वाली दूसरी गेंदबाज बनी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पार्ल में 12 रन देकर पांच विकेट लेने का कमाल किया था। रेणुका इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन / Best bowling performance in Women's T20 World Cup 2023
- 12/5 - एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल
- 15/5 - रेणुका ठाकुर (भारत) बनाम इंग्लैंड, जीक्यूबर्हा
- 18/4 - नश्रा संधू (पाकिस्तान) बनाम आयरलैंड, केप टाउन
- 24/4 - मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका, जीक्यूबर्हा
- 10/3 - नानकुलुलेको मलाबा बनाम न्यूजीलैंड, पार्ल
भारत को मिली शिकस्त / India got defeated
रेणुका ठाकुर का शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं रहा। इंग्लैंड ने शनिवार को पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 151/7 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बना सकी और 11 रन से शिकस्त झेली। भारतीय टीम को मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे अपना आखिरी आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
यह पढ़ें: