शहीदों के बलिदान को याद रखने के साथ राष्ट्र सेवा के लिए रहें हमेशा तत्पर : संजय टंडन

शहीदों के बलिदान को याद रखने के साथ राष्ट्र सेवा के लिए रहें हमेशा तत्पर : संजय टंडन

Remember the Sacrifice of the Martyrs

Remember the Sacrifice of the Martyrs

पुलवामा शहीदों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन 

चंडीगढ़, 14 फरवरी। Remember the Sacrifice of the Martyrs: पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में न्यू फर्नीचर मार्केट एसोसिएशन सेक्टर-53-54 द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Remember the Sacrifice of the Martyrs

संजय टंडन ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जब यह बलिदान देने वाले वीरों की स्मृति में किया जाए, तो इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके बलिदान को याद रखें और राष्ट्रसेवा के लिए सदैव तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति को करना चाहिए इससे किसी भी प्रकार की कमजोरी या परेशानी रक्तदाता को नहीं होति अपितु नये रक्त का संचार होता है, समाज के हर वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं एवं रक्तदान के लिए दुसरो को भी प्रोत्साहित करते हैं, हम सभी को नियमित रक्तदान करनी चाहिए। पुलवामा में शहीद जवानों की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर से युवाओं में देश सेवा का भाव जागृत होगा। रक्तदान शिविर की जितनी भी सराहना की जाए कम है, यही रक्त  दूसरों के लिए जीवन दायिनी बनेगा। निश्चित तौर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह पहल सराहनीय है।