अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले शूटरों की रिमांड फिर बढ़ी
Atiq-Ashraf Murder Case
प्रयागराज। Atiq-Ashraf Murder Case: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के हत्यारोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी की न्यायिक अभिरक्षा 14 दिन के लिए और बढ़ गई है। मंगलवार को अभियुक्तों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश कराया गया। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने न्यायिक अभिरक्षा की अवधि बढ़ाते हुए सुनवाई के लिए सात जुलाई की तिथि नियत की है।
इससे पहले सात जून को हुई थी सुनवाई (Earlier the hearing was held on June 7)
इससे पहले सात जून को मामले में सुनवाई हुई थी। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरी ने बताया कि अगली सुनवाई सात जुलाई को निर्धारित की गई है।
15 अप्रैल को हुई थी अतीक और अशरफ की हत्या (Atiq and Ashraf were killed on 15 April)
15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। तीनों अभियुक्त प्रतापगढ़ जेल में बंद है। पूछताछ में पता चला था कि लवलेश बांदा, सनी सिंह हमीरपुर और अरुण मौर्य कासगंज का रहने वाला है। इसके पास से तुर्किए निर्मित जिगाना, गिरसान और एक कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई थी। इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्य की तहरीर पर शाहगंज थाने में तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। इसके बाद हत्याकांड की विवेचना एसआईटी को दी गई।
यह पढ़ें:
फर्जी आईडी से बिजनौर जेल में बंद प्रेमी से मिलने पहुंच गई प्रेमिका, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
सीएम योगी ने दिए निर्देश- लू से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें, अनावश्यक बिजली कटौती न करें