पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया को राहत, सुरक्षा मामले में यह फैसला आया

पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया को राहत, सुरक्षा मामले में यह फैसला आया

पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया को राहत

पंजाब के पूर्व मंत्री मजीठिया को राहत, सुरक्षा मामले में यह फैसला आया

चंडीगढ़ : ड्रग केस मामले में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मोहाली अदालत से मजीठिया को बड़ी राहत मिली है। मोहाली की अदालत ने नशा तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए बिक्रम मजीठिया को राहत देते हुए केंद्रीय जेल पटियाला में उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाने के हुक्म दिए हैं। अदालत ने मजीठिया को जेल में साफ-सुथरा वातावरण भी मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं।

बिक्रम मजीठिया ने हाल ही में गत दिनों एक अर्जी दी थी कि उनकी जान को जेल में खतरा है। मजीठिया ने जेल में अपने आपको असुरक्षित बताया था, जिसके बाद यह मामला काफी उछला था, हालांकि जेल प्रशासन ने मजीठिया के इऩ सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। इस दौरान मजीठिया ने खुद को स्पैशल बैरक में शिफ्ट किए जाने की भी मांग की थी, जिसे लेकर मोहाली अदालत ने राहत देते हुए केंद्रीय जेल पटियाला में उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाने के हुक्म दिए हैं और उन्हें अच्छा वातावरण मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं