Reliance Company relaunch the iconic soft drink brand after 50 years.
BREAKING

पुरे 50 साल बाद बाजार में फिर से पेश किया जाएगा ये ड्रिंक, अंबानी की कंपनी करेगी लांच, देखें कौन सी कंपनियों को होगा ख़तरा 

Reliance Company relaunch the iconic soft drink brand after 50 years.

Reliance Company relaunch the iconic soft drink brand after 50 years.

Campa Cola Coming Back: भारतीय अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने भारत के 50 साल पुराने प्रतिष्ठित ड्रिंक ब्रांड कैंपा (Campa Cola) को जल्दी री-लांच करने का फैसला किया है। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने बृहस्पतिवार को देश के 50 साल पुराने प्रतिष्ठित पेय ब्रांड कैंपा कोला को फिर से पेश करने की घोषणा की है मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी RCPL है। 

लोगों को पसंद आएगा नया स्वाद 
लॉन्च पर आर.सी.पी.एल के प्रवक्ता ने कहा,'कैम्पा को उसके नए अवतार में पेश करके हम उम्मीद करते हैं कि अगली पीढ़ी के उपभोक्ता इस प्रतिष्ठित ब्रांड को अपनाएंगे। युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं।' 

Campa is back! Reliance Retail unit launches iconic beverage brand in 3 new  flavours - Details

Pepsi और Coca-Cola से होगा मुकाबला
आपको बतादें कि कंपनी की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि आर.सी.पी.एल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है। बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू ब्रांड कैंपा सीधे तौर पर दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों- पेप्सीको और कोका कोलो को टक्कर देगा। आपको बतादें Campa Cola ड्रिंक पहले  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा। कैम्पा-कोला 1970 और 1980 के दशक में एक लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड था, लेकिन कोका-कोला और पेप्सिको के आने के बाद ये पिछड़ता गया।

Coca-Cola Vs. Pepsi: A ultimate comparative analysis report | Your Bottled  Water Business Startup Expert! %