Relationship took place in Jind, engagement took place in Karnal

जींद में हुआ रिश्ता, करनाल में हुई सगाई, बेरोजगार बाराती पहुंचे भिवानी

Relationship took place in Jind, engagement took place in Karnal

Relationship took place in Jind, engagement took place in Karnal

Relationship took place in Jind, engagement took place in Karnal- महेंद्रगढ़। प्रदेश में बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं के रोष का नया रूप देखकर प्रदेश की भाजपा सरकार हैरान रह गई। युवा बेरोजगार ‘दूल्हों’ की बारात घोड़ी और गाजे-बाजे के साथ भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चौधरी धर्मवीर सिंह के चुनाव कार्यालय में घुस गए। यहां उन्होंने डांस भी किया।

युवाओं के इस अनोखे रोष प्रदर्शन को देखते ही भाजपा नेता रफुचक्कर हो गए। प्रदेश भर से जाट धर्मशाला में जुटे बेरोजगारों ने बताया कि एसएससी भर्ती का परिणाम रोका गया है। कुछ परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि एक माह से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी पांच अंक का फैसला नहीं हुआ है। एसएससी में विभिन्न पदों पर भर्ती में इंतजार कर रहे बेरोजगारों का सब्र भी अब जवाब देने लगा है।

युवाओं ने आरोप लगाया कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के तहत ग्रुप सी में युवाओं को नौकरी नहीं मिली है। इसके अलावा, युवाओं ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) भी भर्ती न करने के आरोप लगाए। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि नवंबर 2023 तक हम 65 हजार पदों पर भर्ती कर देंगे। आज हम भाजपा कार्यालय में आए हैं। उन्होंने नेताओं से आग्रह किया कि उनकी हरियाणा के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराए।

यूं चली बारात, दूल्हों को सजा-धजा पर बैठाया

कार्ड पर लिखा गया था- ‘जींद में हुआ रिश्ता, करनाल में हुई थी सगाई, बेरोजगारों की बारात में भिवानी सहपरिवार आना मेरे भाई। घोड़ी और रथ पर बेरोजगार दूल्हों को सजा-धजा कर बैठाया गया। गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते हुए बेरोजगार दूल्हों की यह बारात हनुमान ढाणी स्थित भाजपा प्रत्याशी चौधरी धर्मवीर सिंह के चुनाव कार्यालय में पहुंची। इस दौरान युवक और युवतियों ने डांस भी किया।

बेरोजगारों की बारात देखकर कार्यालय से भाजपा नेता रफू चक्कर हो गए।भाजपा के बहिष्कार का किया ऐलान। निमंत्रण कार्ड भी छपवाया गया था, जिसमें ग्रहणी देवी और किसान सिंह ने अपने बेटे बेरोजगार बेटे की एसएससी भर्ती दुल्हन से शादी तय की है। प्रदेश भर से जाट धर्मशाला में जुटे बेरोजगारों ने बताया कि एसएससी भर्ती का परिणाम रोका गया है। कुछ परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि एक माह से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी पांच अंक का फैसला नहीं हुआ है। एसएससी में विभिन्न पदों पर भर्ती में इंतजार कर रहे बेरोजगारों का सब्र भी अब जवाब देने लगा है।