1 महीने तक रेकी, 30 लाख की सुपारी, पकड़े गए BJP नेता अनुज चौधरी के हत्यारे, जानें मर्डर की पूरी कहानी
Moradabad Anuj Chaudhary Murder
मुरादाबाद। Moradabad Anuj Chaudhary Murder: संभल के भाजपा नेता व बीडीसी सदस्य अनुज चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस ने इस मामले में असमोली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के बेटे अनिकेत, उसके दोस्त रेलवे क्लर्क नीरज पाल को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। दोनों आरोपितों ने भाजपा नेता की हत्या कराने के लिए 30 लाख रुपये में शूटरों को सुपारी दी थी। हालांकि, घटना में शामिल ब्लॉक प्रमुख पति के साथ ही तीनों शूटर अभी फरार हैं।
चुनावी रंजिश में हत्याकांड को दिया अंजाम (The murder was carried out in electoral rivalry)
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि संभल जनपद के ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी भाजपा नेता अनुज चौधरी नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोयायटी में रहते थे। 10 अगस्त को शाम छह बजे तीन बाइक सवार युवकों ने सोसायटी के टहलते समय अनुज की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में मृतक के दोस्त अमरोहा के सलामतपुर गांव निवासी संदीप सिंह ने ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के हाजीबेड़ा निवासी ब्लाक प्रमुख के पति प्रभाकर चौधरी, बेटे अनिकेत, अमित कुमार व पुष्पेन्द्र के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित अनिकेत व उसके दोस्त रेलवे क्लर्क नीरज पाल को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में क्या बताया? (What did the accused tell during interrogation?)
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि दो दिसंबर 2020 को अमरोहा में संभल के भवालखेड़ा निवासी मोहित चौधरी पर जानलेवा हमला किया गया था। हमले की साजिश भाजपा नेता अनुज चौधरी ने रची थी। अनुज और मोहित एक ही वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसके चलते दोनों के बीच रंजिश चल रही थी। अनुज ने मोहित की हत्या करवाने के लिए हमला कराया था।
2022 में मोहित चौधरी छात्र नेता दीपक चौहान की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद से बरेली सेंट्रल जेल में बंद है। दोनों घटना के बाद से अनुज चौधरी से मोहित का भाई अमित चौधरी बदला लेने की फिराक में था। इसी दौरान अमित की दोस्ती ब्लाक प्रमुख के बेटे अनिकेत से हुई।
हत्या के लिए दी 30 लाख की सुपारी (30 lakh betel nut given for murder)
अनुज चौधरी असमोली ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा था। दोनों ने अपने दोस्त नीरज पाल निवासी रेलवे कालोनी हरथला मुरादाबाद को शूटरों से अनुज की हत्या कराने की 30 लाख रुपये में सुपारी दी। इस साजिश में अनिकेत ने अपने पिता प्रभाकर और अमित ने अपने रिश्ते के भाई पुष्पेंद्र को भी मिला लिया। आरोपित नीरज पाल ने शूटर सूर्यकांत शर्मा उर्फ शानू, सुशील शर्मा उर्फ गोलू निवासी ब्रह्मपुरी जयंतीपुर थाना मझोला और आकाश कश्यप उर्फ कटवा निवासी भदौड़ा थाना कटघर को अनुज की हत्या के लिए छह लाख रुपये एडवांस दिए।
आरोपितों ने तीनों शूटरों को 15 जुलाई 2023 को अनुज की सोसायटी में फ्लैट किराए पर दिला दिया। शूटर वहां रहकर अनुज की लोकेशन को ट्रेस करने लगे। तीनों शूटर डाक्टरों का एप्रेन पहनकर सोसायटी में जाते थे, ताकि लोगों को शक न हो। तय हुआ जिस दिन अनुज चौधरी के साथ गनर नहीं होंगे, उसी दिन हत्या की जाएगी। 10 अगस्त को जैसे ही बिना गनर के अनुज टहलने के लिए बाहर निकले, उसी दौरान तीनों शूटरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस बरामद किए गए हैं, दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
अनिकेत ने दिलाया था शूटरों को फ्लैट (Aniket had given the flat to the shooters)
ब्लाक प्रमुख के बेटे अनिकेत ने शूटरों को रुकने के लिए सोसायटी में फ्लैट दिलाया था। खाने-पीने की व्यवस्था भी वही संभालता था। लगभग एक माह तक शूटर साए की तरह अनुज चौधरी का पीछा करते रहे। सरकारी और प्राइवेट गनर होने के कारण उन्हें हत्या करने का मौका नहीं मिल पा रहा था।
रेकी के लिए ब्राइट स्टार अस्पताल के सामने खोली कैंटीन (Canteen opened in front of Bright Star Hospital for Reiki)
भाजपा नेता की रेकी करने के लिए शूटर सुशील शर्मा उर्फ गोलू ने सोसाइटी के नजदीक के ब्राइट स्टार अस्पताल के सामने कैंटीन खोलकर बैठ गया था। इस दौरान जब भी वह अस्पताल के सामने से निकलता था, उसकी जानकारी फ्लैट में रहने वालों को दी जाती थी, ताकि गाड़ी से उतरते वक्त कोई ऐसा मौका मिले और उसकी हत्या कर दी जाए।
उम्रकैद की सजा के बाद ही रचने लगे थे हत्या की साजिश (The conspiracy of murder started hatching only after the sentence of life imprisonment)
दो जनवरी 2014 को मुरादाबाद की आशियाना कालोनी में छात्र नेता दीपक चौहान की मोहित चौधरी व रोहित चौधरी ने हत्या कर दी थी। इस प्रकरण में 19 अक्टूबर 2022 को न्यायालय ने मोहित चौधरी व रोहित चौधरी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उम्रकैद की सजा के बाद से दोनों हत्या की साजिश रचने लगे थे। इसी दौरान ब्लाक प्रमुख चुनाव का विवाद भी सामने आ गया। जिसके बाद जेल में बंद मोहित चौधरी के भाई अमित चौधरी व अनिकेत ने मिलकर अनुज की हत्या की साजिश रच डाली। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दोनों ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में मीटिंग योजना बनाई थी।
यह पढ़ें:
शादी से पहले ही होने वाली दुल्हन को भगा ले गया मंगेतर, अक्टूबर में होनी थी मैरिज
बदायूं में सनसनीखेज वारदात: कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी और आठ माह की बेटी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
भगवान शिव को खुश करने के लिए काट ली खुद की गर्दन, फिर युवक का हुआ ये हाल...