बिहार में अनुपस्थित रहने पर सरकारी स्कूलों के 20 लाख बच्चों का पंजीकरण रद्द
- By Vinod --
- Monday, 23 Oct, 2023
Registration of 20 lakh children of government schools canceled due to absence in Bihar
Registration of 20 lakh children of government schools canceled due to absence in Bihar- पटना। बिहार के शिक्षा विभाग ने अनुपस्थित रहने के कारण राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 20,87,063 छात्र-छात्राओं का पंजीकरण रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
संबंधित अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना बच्चों को लगातार 15 दिनों तक अनुपस्थित पाए जाने के बाद विभाग ने ये कड़ा कदम उठाया है। इनमें 2,66,564 छात्र कक्षा 9 से 12 तक के हैं।
इस कार्रवाई के बाद इन छात्र-छात्राओं को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में तब तक शामिल नहीं होने दिया जाएगा, जब तक कि उनके माता-पिता दोबारा उनकी गलती न दोहराने का हलफनामा दाखिल न कर दें।
अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के निर्देश पर प्राधिकरण ने जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में स्कूलों का निरीक्षण करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।