किन्नर कैलाश यात्रा के लिए पंजीकरण 20 जुलाई से करवाए, यात्रा पहली से 15 अगस्त तक चलेगी
- By Arun --
- Saturday, 15 Jul, 2023
Register for Kinnar Kailash Yatra from 20th July, Yatra will run from 1st to 15th August.
रिकांगपिओ:किन्नर कैलाश यात्रा के लिए पंजीकरण की तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है। उपमंडलाधिकारी कल्पा डा. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि जिला में गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ों में ताजा बर्फबारी व प्रतिकूल मौसम के चलते इस वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा के लिए पंजीकरण की तिथि को बदला गया है।
उन्होंने बताया कि यात्रा पहली अगस्त से 15 अगस्त तक निर्धारित की गई है। किन्नर कैलाश यात्रा का आयोजित होना उस समय भी मौसम व परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। यदि यात्रा की तिथि बदली जाती है , तो उसकी सूचना जारी की जाएगी।