क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार द्वारा जिला पलवल में कोविड-19 टीकाकरण और उचित व्यवहार पर मोबाइल जागरूकता अभियान की शुरुआत

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार द्वारा जिला पलवल में कोविड-19 टीकाकरण और उचित व्यवहार पर मोबाइल जागरूकता अभियान की शुरुआत

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार द्वारा जिला पलवल में कोविड-19 टीकाकरण और उचित व्यवहार पर मोबाइल जागरूकता अभियान की शुरुआत

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार द्वारा जिला पलवल में कोविड-19 टीकाकरण और उचित व्यवहार पर मोबाइल जा

हिसार ।
      क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार द्वारा जिला पलवल में कोविड-19 टीकाकरण और उचित व्यवहार पर मोबाइल जागरूकता अभियान की शुरुआत ।
       कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो हिसार ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज जिला पलवल में मोबाइल जागरूकता अभियान शुरू किया ।
      श्री कृष्णकुमार ,उपायुक्त पलवल व श्री राजेंद्र चौधरी, अपर महानिदेशक , प्रादेशिक लोक संपर्क चंडीगढ़ ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ ब्रह्मदेव सिविल सर्जन तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
     उपायुक्त ने 15 वर्ष से 18  वर्ष तक के सभी किशोरों के लिए टीकाकरण तथा आवश्यक एहतियात के बारे में जागरूकता के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सराहना की हर घर दस्तक केंद्रित कोविड-19 टीकाकरण पर प्रचार अभियान विशेष रूप से 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लिए और 60 प्लस आयु वर्ग के लिए ऐहतियाती खुराक पर केंद्रित है । यह 2 गज की दूरी का अभ्यास करके, मास्क पहनने , हाथ धोने व सामाजिक दूरी का पालन करने का प्रमुख संदेश का प्रचार करेगा।
       इस अवसर पर श्री राजेंद्र चौधरी अपर महानिदेशक , प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, चंडीगढ़ ने कहा कि हमें खान-पान पर ध्यान देना होगा क्योंकि आज के हमारे खानपान में फास्ट फूड को शामिल किया जाता है जो हमारे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है । हमें प्रातः जल्दी उठकर योगाभ्यास करना चाहिए जिससे हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी ।
सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्मदीप ने कहा कि हमें वैक्सीन की दोनों डोज लेना बहुत जरूरी है जिससे कोरोना जैसी महामारी से हम बच सकेंगे औरों को भी बचा सकेंगे ।
     इस अवसर पर सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल में एक वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया गया।