मंडियों में बड़े पैमाने पर सुधार जारी, मंडी बोर्ड की संपत्तियों के समुचित उपयोग से बढ़ेगी बोर्ड की आय : हरचंद सिंह बरसट
Reforms Continue in the Mandis
मंडियों से सटी खाली जमीन पर लगेंगे 12000 पेड़, गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार कर उपयोग में लाया जाएगा : मंडी बोर्ड अध्यक्ष
हरचंद सिंह बरसट ने ग्रामीण विकास कोष जारी नहीं करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की
'आप' सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी महासचिव ने संगठन के पदाधिकारियों को दी बधाई, कहा 'आप का प्रचंड बहुमत प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम
चंडीगढ़, 15 मार्च: Reforms Continue in the Mandis: आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के महासचिव व मंडी बोर्ड(market board) के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने कहा कि पिछली सरकारों और अध्यक्षों की उपेक्षा एवं भ्रष्टाचार के कारण पंजाब की मंडियों की हालत खराब हो गई थी, लेकिन अब सही ढंग से देखरेख(properly maintained) कर बड़े पैमाने पर मंडियों में सुधार किया जा रहा है।
हरचंद सिंह बरसट(Harchand Singh Barsat) ने पार्टी कार्यालय में राज्य सचिव डॉ. सन्नी अहलूवालिया, गुरदेव सिंह लाखा, राजविंदर कौर थिआडा, अमनदीप सिंह मोही और शमिंदर सिंह खींडा के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में सेक्टर-65 में 48 करोड़ रुपये की लागत से बनी एसी मंडी की ई-नीलामी से मंडी बोर्ड की आय में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटियों और मंडी बोर्ड द्वारा बनाए गए गेस्ट हाउस को उपयोग में लाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन 37 मार्केट कमेटियों में एटीएम लगाने के लिए उपयुक्त स्थान हैं, वहां एटीएम लगाने के लिए बैंकों से समन्वय किया जा रहा है।
मंडी बोर्ड के चेयरमैन(market board chairman) ने आगे कहा कि मंडियों के साथ-साथ जहां खाली जगहों कूड़ा करकट का ढेर लगा रहता है,वहां 12000 पेड़ लगाने की योजना है, जिससे बाद में मंडी बोर्ड को आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि रबि सीजन में पंजाब में 132 लाख मीट्रिक टन गेहूं की फसल होने की संभावना है, जिसके लिए मंडी बोर्ड पर्याप्त तैयारी कर रहा है। सभी अधिकारियों व कर्मियों को पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
हरचंद बरसट ने केंद्र सरकार को लंबित 2880 करोड़ के ग्रामीण विकास फंड जारी नहीं करने के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार को मंडियों के विकास के लिए जल्द से जल्द यह फंड जारी करना चाहिए ताकि पंजाब में मंडियों का काम सुचारू रूप से चलता रहे।
वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक साल पूरा होने पर प्रदेश महासचिव हरचंद बरसट ने पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इन सबकी मेहनत का ही परिणाम है कि भगवंत मान के नेतृत्व में आप को इतना प्रचंड बहुमत मिला। उन्होंने कहा कि एक साल में पार्टी पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरी है और उनकी सरकार ने लगभग सभी गारंटियों को पूरा किया है।
यह पढ़ें:
पंजाब मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, किसको क्या जिम्मेदारी मिली, देखें पूरी लिस्ट...
इंतकाल के बदले 15,000 रुपए की रिश्वत मांगने वाला पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू