Red Cross will raise funds through membership campaign, disaster brigades will be ready

Haryana : सदस्यता अभियान के जरिये फंड जुटाएगी रेडक्रास, आपदा बिग्रेड होंगी तैयार

Indian-Red-Cross-Society

Red Cross will raise funds through membership campaign, disaster brigades will be ready

Red Cross will raise funds through membership campaign, disaster brigades will be ready : चंडीगढ़। हरियाणा रेडक्रास सोसायटी प्रदेशभर में गतिविधियों को तेज करेगी। यूथ रेडक्रास के जरिये युवाओं को साथ जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है तो सदस्यता अभियान के जरिये फंड जुटाया जाएगा। इसके साथ ही आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर आपदा बिग्रेड डिविजन किया जाएगा। रेडक्रास समाजसेवी संस्थाओं को साथ जोडक़र रक्तदान अभियान को गति देगी।

इन तमाम मुद्दों पर मंथन हरियाणा रेडक्रास सोसायटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता और राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में किया गया। बैठक में प्रदेशभर के जिला सचिव, सहायक सचिवों सहित राज्य शाखा के अधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया।

राज्य वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने जिला सचिवों को प्रदेशभर में जिला रेडक्रास एवं सेंट जान शाखाओं की गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं प्रदेशभर में चल रही रेडक्रास गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्हें गति देने के भी निर्देश दिए। हालांकि वाइस चेयरपर्सन ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा के दौरान जिला सचिवों के कार्यों की सराहना की।

बैठक में राज्य संयुक्त सचिव अनिल कुमारी जोशी ने जिला सचिवों को सर्दी के दौरान बेसहारा और गरीब लोगों को कंबल वितरित करने के साथ ही रेन बसेरों में व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रोहित शर्मा, राज्य प्रशिक्षण अधिकारी संजीव धीमान, प्रचार अधिकारी विजय कुमार, लेखा अधिकारी मीनाक्षी खन्ना सहित अन्य जिलों के सचिव मौजूद रहे। हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने जिला सचिवों को निर्देश दिए कि समाजसेवी संस्थाओं को साथ जोडक़र रेडक्रास गतिविधियां बढ़ाएं। 

रक्तदान शिविरों के आयोजित को गति देने के साथ जूनियर व यूथ रेडक्रास कार्यक्रम भी निरंतर आयोजित हों। वहीं रेडक्रास के आय के साधनों में बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान को तेज किया जाए। प्राथमिक चिकित्सा एवं गृह परिचर्या, आपदा प्रबन्धन, अस्पताल कल्याण समिति की गतिविधियों के साथ किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला स्तर पर बिग्रेड डिविजन गठित की जाए।

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में किसानों की हुई बल्ले-बल्ले! फसलों के लिए पानी की किल्लत खत्म

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में ग्रुप डी के साढ़े 13 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, प्रदेश सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को भेजा आग्रह पत्र