पंजाब में यहां रेड अलर्ट जारी: कड़ी निगरानी के साथ गस्त पर पुलिस, लोगों से की गई यह अपील

Red Alert in Amritsar after Mohali Incident
Punjab News : मोहाली में खुफिया विभाग की इमारत पर विस्फोटक हमले के बाद राज्य में हाई अलर्ट है| जांच-पड़ताल के साथ चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है| वहीं, पंजाब के अमृतसर में तो रेड अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था बेहद ज्यादा बढ़ा दी गई है| अधिकारी व पुलिस फोर्स के जवान एकदम अलर्ट हैं और सड़क पर गस्त कर कड़ी निगरानी के साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं|
.jpg)
.jpg)
अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने बताया कि मोहाली हमले की घटना के बाद अमृतसर में रेड अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है क्योंकि ये बॉर्डर से सटा हुआ है और यहां बाहर से लोग भी ज्यादा आते हैं| पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने कहा कि अमृतसर के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है| जनता से भी अपील है कि अगर कोई भी आपत्तिजनक गतिविधि दिखती है तो पुलिस को तुरंत सूचना देकर पुलिस की मदद करें| अरुण पाल सिंह ने बताया कि अभी शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है|
.jpg)
सोमवार रात हुआ था धमाका ....
बतादें कि, मोहाली में सोमवार रात पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की इमारत पर अचानक विस्फोटक हमला किया गया| जिसके बाद पंजाब और आस-पास भारी हलचल पैदा हो गई| हालांकि, इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन इमारत के शीशे जरूर टूट गए हैं| हमले को लेकर हर एंगल से जांच की जा रही है| इस हमले को लेकर आतंकी साजिश की भी आशंका है|
.jpg)
सीएम मान ने की पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग ...
इधर, धमाके के बाद अगले दिन मंगलवार सुबह ही सीएम मान ने DGP सहित पंजाब पुलिस के कई बड़े अधियकारियों और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और पूरी घटना की जानकारी ली| वहीं, जब सीएम मान मीडिया से रूबरू हुए तो इस घटना के पीछे के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही| सीएम मान ने कहा कि मोहाली में जो घटना हुई है, इस संबंध में मैंने DGP साहब और इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक ली है। कुछ गिरफ़्तारियां हो गई हैं, कुछ और हो जाएंगी। मामले की जड़ तक पहुंचेंगे। जिसने भी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की है, वो बख़्शा नहीं जाएगा| सख़्त कार्रवाई की जाएगी, सख़्त से सख़्त सजा मिलेगी। उसे ऐसी सजा मिलेगी कि उसकी पीढ़िया याद रखेंगी|
सीएम मान ने कहा कि पुलिस और इंटेलिजेंस के अधिकारी मामले की जांच में लगे हैं| जल्दी सब स्पष्ट हो जायेगा| वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बीच पंजाब के भाईचारे की भी बात की| मान ने कहा कि लगातार काफी लंबे समय से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश होती रही हैं। परन्तु पंजाब का भाईचारा इतना मज़बूत है कि उनकी कोशिशों के बावजूद वे अपने इरादों में सफल नहीं हो पाते हैं|
पंजाब के DGP का बयान....
वहीं, इस पूरी घटना पर पंजाब के DGP का भी बयान सामने आया है| DGP वी.के. भवरा ने कहा कि इस मामले में हमारे पास सुराग हैं और जल्द ही हम इस मामले को सुलझा लेंगे। DGP वी.के. भवरा ने विस्फोटक में टीएनटी होने का संदेह जताया| DGP ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया है, उसने पूछताक्ष की जा रही है|