Gold Price Hike: सोने के दाम में आया रिकॉर्ड तोड़ उछाल, 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा
- By Sheena --
- Tuesday, 21 Mar, 2023
Record breaking jump in gold prices, crossed Rs 60000 per 10 grams
Gold Price Hike 2023: सोने के दाम पहली बार ऐतिहासिक लेवल 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंचा है। सोमवार को सोने के भाव में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। देश में पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव 60 हजार के पार पहुंचा है। एमसीएक्स के साथ ही विदेशी एक्सचेंज COMEX पर भी सोने में तेजी है और भाव 2000 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच चुका है। अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर में आई कमजोरी, शेयर बाजार और दूसरे कमोडिटी में निवेशकों की भारी बिकवाली के बाद निवेशक अब जमकर सोना खरीद रहे हैं। यही कारण है भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम लगातार ऊपर जा रहे हैं।
जानें कैसे आया दामों में उछाल?
अमेरिका में सिलिकन वैली बैंक और सिंग्नेचर बैंक डूबने के बाद दिग्गज स्विस इंवेस्टमेंट बैंक क्रेडिट सुईस भी बिक चुका है। इस बैंकिंग क्राइसिस के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी जा रही है। अमेरिका में बॉन्ड रेट गिर रहा है तो डॉलर इंडेक्स में भी गिरावट है। अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर में अभी और कमजोरी आने की आशंका भी जताई जा रही है। इस वजह से निवेशक स्टॉक्स बेचकर सोने में निवेश कर रहे हैं।
60,418 रुपये पर सोना
आपको बतादें कि दिन बढ़ने के साथ सोना पहले 60,000 के पार गया फिर 60,418 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा। यानि आज के कारोबार में सोने के दामों में करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल देखा जा रहा है। सोना ही नहीं बल्कि चांदी के दामों में भी तेजी देखी जा रही है। चांदी 69,000 रुपये किलो के पार जा पहुंचा है और फिलहाल 69,100 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है।
तेजी बरकरार रहने की संभावना
जिस तरह सोने के दाम में उछाल आया उसी से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये दाम जून तक बना रहने की संभावना है। IIFL सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम आने वाले दिनों में 62 हजार तक पहुंच सकते हैं। निर्मल बंग ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक जून तक सोने की कीमत 63000 रुपये हो सकती है।केडिया कमोडिटी और एक्सिस सिक्योरिटीज ने का अनुमान है कि सोने के दाम 62000 से लेकर 62500 तक जा सकते हैं।