Record breaking entry of candidates in Congress
BREAKING

कांग्रेस में टिकाटार्थियों की रिकार्डतोड़ एंट्री, एक माह  में पार्टी को 90 हलकों से मिले 2300 आवेदन

Record breaking entry of candidates in Congress

Record breaking entry of candidates in Congress

Record breaking entry of candidates in Congress- पंचकूला। हरियाणा  में  90 हलकों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा होने में करीब डेढ़ माह का समय बाकी है वहीं अभी से चुनावी टिकटों के मंथन ने राजनीतिक दलों के पसीने छुड़ा दिए हैं। पिछले पांच साल से प्रदेश की राजनीति  में विपक्ष की अहम भूमिका निभा रही हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी में इन दिनों टिकट के लिए आवेदनों सैलाब आ गया है। कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना अब की बार टिकटार्थियों की रिकार्डतोड़ एंट्रियां मिल रही हैं।

विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने प्रदेश के मजबूत गढ़ों  में अपने प्रत्याशियों पर अपना मंथन इस उददेश्य के साथ शुरू किया है ताकि जनाधार मजबूत करने वाले  चेहरों को विस चुनाव के मैदान में उतारा जाए  और कांग्रेस अपने मजबूत गढ़ की बदौलत सत्ता के गलियारे तक पहुंचने में कामयाब हो सके। यही वजह है कि पार्टी द्वारा आवेदन मांगने की विधिवत घोषणा की गई है। पार्टी द्वारा 3 जुलाई से 30 जुलाई तक टिकट वितरण के लिए आवेदन मांगे गए थे। मगर प्रदेश भर से कांग्रेसी टिकार्थियों का तांता देख तिथि को 10 अगस्त तक बढ़ाया गया है।

एक महीने में टिकटार्थियों के 2300 आवेदन आए

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन, प्रभारी चांदवीर हुडडा ने जानकारी देते हुए इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. अभी तक पूरे प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों से 2000 से ज्यादा उम्मीदवार अपना आवेदन कर चुके हैं. पार्टी ने इसके लिए बाकायदा एक आवेदन शुल्क भी तय किया है. सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए 20000, जबकि एससी, बीसी, ओबीसी और महिलाओं के लिए यह फीस 5000 तय की गई है। दिलचस्प बात यह है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकटों के लिए मांगे गए आवेदनों की संख्या अब तक करीब 2300 तक पहुंच चुकी है जिसके 10 अगस्त तक करीब तीन हजार होने की उम्मीद है। वहीं पिदले विस चुनाव की बात करें तो कांग्रेस को करीब 900 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस बार करीब तीन गुणा अधिक टिकार्थियों को एक मंच पर लाने के लिए प्रदेश कांग्रेस और हाईकमान के बीच वार्तालाप तो कभी बैठकों का दौर लगातार जारी है। कांग्रेस के नेता बताते हैं कि आवेदनों की इतनी संख्या आने से साफ है कि लोगों का कांग्रेस पार्टी में विश्वास चरम पर पहुंच चुका है और पार्टी प्रतिनिधि के तौर पर   लोगों में  कांग्रेस का नेतृत्व करने की दिलचस्पी बढ़ रही है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकटों पर मंथन के दौरान प्रदेश में मजबूत गढ़ पर फोकस किया जा रहा है। जिन जिलों से टिकाटर्थियों की संख्या अधिक  देखी जा रही है उनमें पानीपत, करनाल, यमुनानगर, साउथ हरियाणा के जिले मंे अहम माने जा रहे हैं।