husband's neck was cut with an ax: जालौन में थाने पहुंच कर महिला बोली- बहुत झगड़ा और नशा करता था पति, कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला
husband's neck was cut with an ax: जालौन में थाने पहुंच कर महिला बोली- बहुत झगड़ा और नशा करता था पति
husband's neck was cut with an ax: जालौन में थाने पहुंच कर महिला बोली- बहुत झगड़ा और नशा करता था पति, कुल्हाड़ी से काट कर मार डालाजालौन जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आए दिन शराबी पति की मारपीट से परेशान पत्नी ने रविवार देर रात कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को पति की हत्या किए जाने की बात बताई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाल शिवकुमार सिंह राठौर का कहना है की पति की हत्या करने वाली पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरार खेड़ा निवासी संदीप (30) शराब का लती था।
जिसके चलते आए दिन दंपती में झगड़ा होता था। इसी के चलते रविवार देर रात पति द्वारा शराब पीकर झगड़ा करने के बाद पत्नी संध्या ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।