RCB's 'captain' again in the hands of Kohli
BREAKING
IIT बाबा की कहानी है अजब-गजब; महाकुंभ में जबरदस्त चर्चा, IIT मुंबई से पासआउट, फिजिक्स की कोचिंग पढ़ाई, हरियाणा से खास ताल्लुक महाकुंभ जाने के 3 महालाभ; वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने गिनाए, VIDEO देख खुल जाएंगे ज्ञानचक्षु, समझ जाएंगे क्यों जाना चाहिए प्रेमानंद महाराज क्यों नहीं जा रहे महाकुंभ; प्रयागराज कुंभ के बारे में क्या कहा? आज पहले पवित्र स्नान पर 1 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी प्रयागराज में महाकुंभ का महाआगाज; पहले पवित्र स्नान पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 60 लाख लोगों की संगम में डुबकी, तस्वीरें देखते रह जाएंगे परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार: निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

फिर से आरसीबी की ‘कप्तानी’ कोहली के हाथ

RCB-Captain

RCB's 'captain' again in the hands of Kohli

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान विराट कोहली कुछ देर के लिए कप्तानी करते दिखे, जो नजारा फैन्स को खूब पसंद आया। दरअसल लखनऊ सुपर जायन्ट्स की पारी के दौरान फाफ डु प्लेसी कुछ देर मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी जगह कप्तानी की बागडोर विराट कोहली ने संभाली थी।

फाफ के मैदान पर वापस आते ही विराट ने कप्तानी वापस उन्हें सौंप दी। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से पहले विराट कोहली ने घोषणा कर दी थी कि यह कप्तान के तौर पर उनका आखिरी आईपीएल सीजन है। इस सीजन के लिए आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी को अपना कप्तान नियुक्त किया है। फाफ ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ 96 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। विराट ने अपनी फील्ड प्लेसमेंट और बॉलिंग चेंज से लखनऊ सुपर जायन्ट्स टीम को शुरू से ही दबाव में डाल दिया।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 181 रन बनाए, जवाब में लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इनफॉर्म कप्तान केएल राहुल लखनऊ सुपर जायन्ट्स को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और टीम शुरू से ही काफी दबाव में नजर आई।