वीमेंस प्रीमियर लीग में RCB के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम
RCB-W in WPL
नई दिल्ली। RCB-W in WPL: 13 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम(DY Patil Stadium) में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में दिल्ली टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा है। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 गेंद शेष ही लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, स्मृति मंधाना की टीम को टूर्नामेंट में अपने पांचवें मैच में भी हार झेलनी पड़ी।
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टूर्नामेंट का चौथा मैच (Delhi Capitals won the fourth match of the tournament)
दरअसल, 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के रूप में पहला विकेट खोया। शेफाली ओवर की दूसरी गेंद का सामना करते हुए शूट का शिकार बनी। इसके बाद एलिस कैप्सी ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाए। कप्तान मेग लेनिंग ने भी 15 रनों की पारी खेली।
यह दिल्ली टीम की टूर्नामेंट की चौथी जीत रही। इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में दिल्ली टीम ने 60 रनों से मुकाबला जीता था।
RCB vs DC: आरसीबी टीम ने अब तक नहीं खोला जीत का खाता (RCB team has not yet opened the account of victory)
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी टीम टूर्नामेंट में अपने लगातार पांचवें मैच में भी जीत का खाता नहीं खोल सकी। इस मैच में भी कप्तान स्मृति मंधाना एकबार फिर फेल रही और 15 गेंदों में आठ रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके बाद सोफी डिवाइन भी 19 गेंदों में 21 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठी। इन दोनों को शिखा पांडे ने आउट किया। इसके बाद हीथर नाइट भी 12 गेंदों में 11 रन बनाकर तारा नॉरिस की गेंद पर आउट कैच आउट हुई।
3 विकेट गंवाए जाने के बाद पेरी और ऋचा ने टीम की पारी को संभाला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 34 गेंदों में 74 रन की साझेदारी निभाई। ऋचा को शिखा ने विकेटकीपर तानिया भाटिया के हाथों कैच कराया। पेरी ने 67 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, दिल्ली की ओर से शिखा ने तीन और नॉरिस को एक सफलता हासिल हुई।
यह पढ़ें:
हरमनप्रीत कौर और नेट सीवर ब्रंट ने दिलाई मुंबई इंडियंस को आसान जीत, ऐसा रहा मैच का हाल
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जाएंट्स को बुरी तरह हराया, मेग लेनिंग की टीम ने 10 विकेट से जीता मैच
हीली-सोफी ने बैंगलोर को रौंदा, यूपी की दूसरी जीत, 13 ओवर में निपटाया