चेपॉक में आरसीबी-आरसीबी के नारे... एमएस धोनी के गढ़ में भारी पड़ गए विराट कोहली, मैदान में ऐसा माहौल
RCB Fans are in Awe
RCB Fans are in Awe: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हराया. चेपॉक में होने वाले हर मैच में पूरा स्टेडियम पीले रंग का नजर आता है. 'सीएसके, सीएसके' के नारों से स्टेडियम गूंजता है लेकिन शुक्रवार को नाजरा कुछ और ही था. एमएस धोनी के सामने स्टेडियम में 'आरसीबी, आरसीबी' के नारे लग रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
197 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की पारी बहुत धीमी थी, कप्तान समेत उसके टॉप बल्लेबाज भी जल्दी आउट हो गए थे. ऐसे में आरसीबी जीत की ओर बढ़ रही थी ओर चेपॉक पर सीएसके फैंस मायूस थे. लेकिन वहां मौजूद बड़ी संख्या में फैंस 'आरसीबी आरसीबी' के नारों को लगाने लगे. फैन द्वारा बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आरसीबी टीम को फैंस विराट कोहली की वजह से भी पसंद करते हैं.
50 रनों से जीती RCB
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. राहुल त्रिपाठी (5) के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (शून्य) को जोश हेजलवुड ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद दीपक हूडा 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए. एक छोर पर रचिन रविंद्र ने थोड़े समय तक संघर्ष किया लेकिन उन्हें यश दयाल ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर मैच एकतरफा बना दिया. रचिन ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए.
आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 21 रन दिए. यश दयाल ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए. लियाम लिविंगस्टोन ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. एक विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम रहा.
एमएस धोनी अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन तब तक मैच सीएसके के हाथ से लगभग निकल ही चुका था. धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए, उन्होंने अंतिम ओवर में 2 छक्के भी लगाए.
आरसीबी ने दिया था 197 का लक्ष्य
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 196 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 32 और विराट कोहली ने 31 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे अधिक रन कप्तान रजत पाटीदार (51) ने बनाए थे. सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने 3 विकेट चटकाए थे.