विराट कोहली और अनुज रावत की दमदार बल्लेबाजी से आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से रौंदा
विराट कोहली और अनुज रावत की दमदार बल्लेबाजी से आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से रौंदा
नई दिल्ली। आइपीएल 2022 का 18वां लीग मैच एमसीए स्टेडियम पुणे में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 7 विकेट से मुंबई को हरा दिया। बैंगलोर की तरफ से अनुज रावत ने 66 जबकि विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली। आरसीबी की ये सीजन में तीसरी जीत है।
बैंगलोर की पारी, रावत का पहला IPL अर्धशतक
बैंगलोर ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज कर ली है। अनुज रावत ने 66 रन और कोहली की 48 रनों की पारी के दम पर बैंगलोर ने 9 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर को पहला झटका कप्तान डु प्लेसिस के रूप में लगा। उन्होंने 16 रन बनाए और उन्हें उनादकट ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाया। आरसीबी को दूसरा झटका रन आउट के रूप में लगा। रावत ने 66 रनों की पारी खेली। तीसरे विकेट के रूप में विराट कोहली आउट हुए। उन्हें 48 रन के स्कोर पर ब्रेविस ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
मुंबई की पारी, सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक
मुंबई ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 68 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन 26 रन के स्कोर पर हर्षल पटेल ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। दूसरे विकेट के रूप में डेवाल्ड ब्रेविस आउट हुए जिन्हें हसरंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 8 रन बनाए। तीसरे विकेट के रूप में इशान किशन आउट हुए। उन्होंने 26 रन बनाए। उन्हें आकाशादीप ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच करवाया। शानदार फार्म में चल रहे तिलक वर्मा बिना खाता खोले रन आउट हो गए। काइरोन पोलार्ड के रूप में मुंबई ने अपना 5वां विकेट गंवाया। उन्हें हसरंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। छठे विकेट के रूप में रमनदीप सिंह आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। उन्होंने 6 रन बनाए।
बैंगलोर ने एक जबकि मुंबई ने किए दो बदलाव
बैंगलोर की टीम एक बदलाव के साथ उतरी। शेरफेन रदरफोर्ड के स्थान पर ग्लेन मैक्सवेल को शामिल किया गया जबकि मुंबई की टीम दो बदलाव के साथ उतरी। टायमल मिल्स की जगह जयदेव उनादकट और डेनियल सैम्स की जगह रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, काइरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, बासिल थंपी।
बैंगलोर टीम की प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वानिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।