RBI का आदेश, एडेलवाइस ग्रुप की 2 कंपनियों को तुरंत बंद करना होगा ये काम

RBI का आदेश, एडेलवाइस ग्रुप की 2 कंपनियों को तुरंत बंद करना होगा ये काम

Edelweiss Asset Reconstruction Company

Edelweiss Asset Reconstruction Company

Edelweiss Group: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एडलवाइज ग्रुप (Edelweiss Group) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ग्रुप की दो कंपनियों ईसीएल फाइनेंस (ECL Finance) और एडलवाइज एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (Edelweiss Asset Reconstruction Company) के कामकाज पर प्रतिबंध लगाया गया है. आरबीआई ने बुधवार को बताया कि इन दोनों कंपनियों के कामकाज के तौर तरीकों में गड़बड़ी पाई गई है. ऐसे में इन पर कार्रवाई की गई है. 

तत्काल प्रभाव से लागू हो गया आरबीआई का आदेश 

आरबीआई ने एडलवाइज ग्रुप को निर्देश दिया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. निर्देश के मुताबिक, ईसीएल फाइनेंस के होलसेल ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी गई है. कंपनी सिर्फ रीपेमेंट और अकाउंट क्लोजर ही कर सकेगी. एडलवाइज एआरसी से कहा गया है कि वह सिक्योरिटी रेसिप्टस सहित फाइनेंशियल एसेट पर रोक लगा दे. केंद्रीय बैंक ने बताया कि एडलवाइज ग्रुप की इन कंपनियों के खिलाफ जांच में कई गड़बड़ियां पाईं गईं. दोनों कंपनियों ने सिक्योरिटी रेसिप्टस का गलत वैल्यूएशन किया था. उन पर डेट बुक का गलत विवरण पेश करना, शेयरों के बदले कर्ज देने के लिए मानदंडों का पालन न करना, सेंट्रल रिपोजिटरी को गलत जानकारी देना और नो योर कस्टमर (KYC Rules) गाइडलाइन्स का सही से पालन न करने का आरोप है. 

नियमों के उल्लंघन के नए रास्ते तलाश रही थीं कंपनियां 

आरबीआई ने कहा कि कमियों को सुधारने के लिए निर्देश देने के बावजूद ये दोनों कंपनियां नियमों के उल्लंघन के नए रास्ते तलाश रही थीं. पिछले कुछ महीनों में हमने इन कंपनियों के सीनियर मैनेजमेंट और ऑडिटरों से कई बार चर्चा की लेकिन, इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला जा सका. इसलिए हमें इन कंपनियों के बिजनेस पर रोक लगानी पड़ी. आरबीआई ने कहा कि इनके कारोबार पर लगाए गए प्रतिबंध का रिव्यू बाद में किया जाएगा. 

इस साल कई फाइनेंशियल कंपनियों पर हुई है कार्रवाई 

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, साल की शुरुआत में ही केंद्रीय बैंक ने दो एनबीएफसी जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स (JM Financial) और आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) के खिलाफ भी कार्रवाई की थी. इसके बाद से ही अन्य कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की आशंका जताई जाने लगी थी. साथ ही नियमों के उल्लंघन के मामले में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) भी आरबीआई के एक्शन का शिकार हो चुका है.