RBI Governor Shaktikanta Das: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ी; चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ी; चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती, भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ये बयान जारी

RBI Governor Shaktikanta Das Admitted To Apollo Hospital in Chennai

RBI Governor Shaktikanta Das Admitted To Apollo Hospital in Chennai

RBI Governor Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल में डॉक्टर्स गवर्नर की सेहत पर लगातार नजर बनाये हुए हैं।

बताया जाता है कि, गवर्नर शक्तिकांत दास को अचानक बेचैनी की शिकायत हुई। एसिडिटी की वजह से उनके सीने में दर्द उठा था। जिसके बाद उन्हें जल्दी से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में लाया गया। भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से गवर्नर की सेहत को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि, वे अब ठीक हैं और कोई चिंता की बात नहीं है। गवर्नर को लेकर अपोलो अस्पताल से मेडिकल बुलेटिन भी जारी होने की संभावना है।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ मंगलवार सुबह जारी बयान में कहा गया है, इमरजेंसी जैसी और घबराने की कोई बात नहीं है। कुछ ही घंटों में शक्तिकांत दास को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। RBI ने बताया, ''गवर्नर शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई और उन्हें निगरानी के लिए चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी हालत ठीक है और अगले कुछ ही घंटों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। चिंता की कोई बात नहीं है। गवर्नर शक्तिकांत दास की सेहत में सुधार देखा जा रहा है।

10 दिसंबर 2024 को होगा कार्यकाल पूरा

बतौर आरबीआई गवर्नर, शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 में खत्म होने जा है। दिसंबर 2018 में पूर्व आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को गवर्नर पद पर नियुक्त किया गया था। वहीं केंद्र सरकार ने साल 2021 में 2024 तक 3 साल के लिए या अगले आदेश तक, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी थी। यानि शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ाया गया था।

आम तौर पर आरबीआई गवर्नर को पांच साल का कार्यकाल दिया जाता है, जबकि तीसरे साल सरकार को अपना मन बदलने का मौका मिलता है। इसलिए, यह आमतौर पर 3+2 कार्यकाल होता है। मगर ये माना जा रहा है कि सरकार बतौर आरबीआई गवर्नर, शक्तिकांत दास के कार्यकाल को लगातार दूसरी बार बढ़ा सकती है।

अगर शक्तिकांत दास दोबारा से आरबीआई के गवर्नर बनाए जाते हैं तो 1960 के बाद वह सबसे लंबे समय तक गवर्नर पद पर बने रहने का इतिहास रचेंगे। शक्तिकांत दास के गवर्नर पद पर रहते हुए कोरोनाकाल में भारत ने आर्थिक संकट का जोरदार तरीके से सामना किया। शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं।