RBI से आया Alert, बताया क्या न करें वरना खाली हो जाएगा Account
RBI Alert on Fraud
RBI Alert on Fraud : भारत में पिछले कुछ समय से जहां डिजिटल लेनदेन की गतिविधि को बढ़ावा मिला है तो वहीं इसी बीच इस कड़ी में लोगों से ठगी के मामलों की गतिविधि भी खूब बढ़ी है| इसे डिजिटल ठगी कह सकते हैं| अक्सर देखने में आ रहा है कि कहीं इसके Account से पैसे उड़ गए, कहीं उसके Account से पैसे उड़ गए| और यह काम डिजिटल ठग पलभर में कर लेते हैं| आप जबतक कुछ करेंगे तबतक तो डिजिटल ठगों ने आपको भारी चूना लगाकर अपनी बल्ले-बल्ले कर ली होगी| और फिर आप पुलिस के चक्कर लगाइये या फिर बैंक के| इसलिए बेहद ही सजग रहने की जरूरत है| क्योंकि आपकी एक चूक आपके शॉक कर सकती है| इधर, डिजिटल ठगों की बढ़ती टोली और उनके विभिन्न तरीकों से ठगी विद्या को देख अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने लोगों के लिए एक बड़ी सलाह जारी की है|
RBI ने क्या बातें कहीं, ध्यान से सुनिए और दिमाग में नोट कर लीजिये...
- RBI ने कहा- कई मामलों को देखने से समझ आता है कि मुख्यता ठगी तभी हुई है जब उनकी गोपनीय जानकारी लीक हुई है| अब यह किसी भी तरीके से हुई हो सकती है|
- अपनी बैंकिंग फील्ड की- जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ओटीपी, सीवीवी नंबर से जुड़ी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें, इसे गोपनीय रखने की जरुरत है| सिर्फ अकाउंट नंबर की अलग बात है| क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड स्वैप करते समय सावधानी बरतें|
- जब भी डिजिटल लेनदेन करें, जांच-परखकर ही करें, इस दौरान अलर्ट रहें|
- किसी भी वेबसाइट या ऐप पर ऐसे ही अपनी बैंकिंग डिटेल्स न डालें|
- ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त भी बैंक डिटेल्स डालने से पहले जारी जानकारी को वेरिफाई कर लें|
- किसी भी लिंक पर बिना जांच-पड़ताल क्लिक करने से बचें|
- अज्ञात कॉलों/ईमेलों/संदेशों से जुड़ते समय अगर बैंकिंग डिटेल्स की मांग होती है तो ऐसा मत करिये|
- डिजिटल लेनदेन के लिए जिन ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनके उपयोग में भी सावधानी की जरुरत है|
बैंक से कोई फोन नहीं जाता ....
इसके अलावा RBI ने कहा कि अक्सर ठग आपके मोबाइल पर फोन भी करते हैं और कहते हैं कि आप फटाफट ऐसा काम करवाइये नहीं तो आपका अकॉउंट ब्लॉक हो जाएगा| कहीं क्रेडिट कार्ड तो कहीं डेबिट कार्ड ब्लॉक होने की बात करते हैं| और फिर इस दौरान वह आपसे CVV या OTP नंबर पूछते हैं| और अगर आप बता बैठे तो समझो कि हो गई आपके साथ ठगी| RBI ने बताया कि बैंक का कोई अधिकारी कभी कॉल नहीं करता|