Ravindra Jadeja sanjay majrekar Controversy: रवींद्र जडेजा ने शेयर की मांजरेकर की तस्वीर, दोनों के बीच पहले हुआ था विवाद
Ravindra Jadeja sanjay majrekar Controversy
Ravindra Jadeja sanjay majrekar Controversy: चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। जडेजा ने हालही में कमेंटेटर संजय मांजरेकर को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसके चलते वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए विवाद से हर कोई वाकिफ है। लेकिन दोनों की एशिया कप के दौरान दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई है। अब रविंद्र जडेजा ने संजय मांजरेकर को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
जडेजा ने उनकी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा 'मैं अपने प्यारे दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं।' मांजरेकर ने भी उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हा हा … और आपका प्रिय मित्र आपको जल्द ही मैदान पर देखने के लिए उत्सुक है।' हालही में एशिया कप 2022 के दौरान एक पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान मांजरेकर ने जडेजा से सवाल पूछने से पहले उनकी पर्मिशन मांगी थी। माजरेकर ने जडेजा से कहा था कि क्या वह उनके साथ बात करने में सहज है? इसपर जडेजा ने हंसते हुए कहा था कि बिल्कुल मुझे कोई परेशानी नहीं है।'
दोनों के बीच विवाद 2019 वर्ल्ड कप से पहले शुरू हुआ था। तब मांजरेकर ने उनके चयन पर सवाल उठाए थे और उन्हें 'बिट्स एंड पीस प्लेयर' कहा था। मांजरेकर ने कहा था 'मैं बिट्स एंड पीस खिलाड़ियों का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं, जो 50 ओवर के क्रिकेट में जडेजा हैं। टेस्ट मैचों में, वह सिर्फ एक गेंदबाज हैं, लेकिन 50 ओवरों के क्रिकेट में, मेरे पास एक बल्लेबाज और एक स्पिनर होना चाहिए।'
इस बयान के बाद जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंजरेकर को जवाब दिया था। एक मैच में अर्धशतक लगाकर जडेजा ने माजरेकर के सामने जश्न मनाया था। इसके जवाब में जडेजा ने कहा था 'मैंने आपसे दोगुने मुकाबले खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें।'