रवींद्र जडेजा कप्तान बनते ही बोले, मुझे कोई टेंशन नहीं मेरे पास माही भाई हैं
BREAKING
पंचकूला पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले; 11 SI-ASI सहित 63 पुलिसवाले इधर से उधर किए, CP के आदेश से यह फेरबदल ट्रेनों में मिलने वाले कंबल इतने दिनों में धुले जाते; रेल मंत्री के बयान ने सबको कर दिया हैरान, AC कोच के यात्री जरूर पढ़ लें यह खबर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा पहुंचे ठाकुर उमेश भाटी के निवास कार्यालय पर, भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा दिसंबर में माननीय प्रधानमंत्री के चंडीगढ़ दौरे पर सुरक्षा सिद्धांतों के चलते जीएमसीएच ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने 23वें धरना एक हफ्ते के लिए किया स्थगित बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर ED की रेड; Porn Films मामले में राज कुंद्रा पर एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही टीम

रवींद्र जडेजा कप्तान बनते ही बोले, मुझे कोई टेंशन नहीं मेरे पास माही भाई हैं

रवींद्र जडेजा कप्तान बनते ही बोले

रवींद्र जडेजा कप्तान बनते ही बोले, मुझे कोई टेंशन नहीं मेरे पास माही भाई हैं

नई दिल्ली। एम एस धौनी द्वारा सीएसके टीम की कप्तानी छोड़े जाने के बाद अब टीम की कमान रवींद्र जडेजा को सौंप दी गई है। यानी अब धौनी को रवींद्र जडेजा की कप्तानी में खेलना होगा। जडेजा साल 2012 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं और जाहिर है धौनी के साथ खेलते-खेलते उन्हें काफी अनुभव हो गया होगा। धौनी ने सीएसके के भविष्य को देखते हुए ही जडेजा को कप्तानी सौंपी है और जाहिर है उन्होंने ये फैसला कुछ सोच समझकर ही लिया होगा। वैसे अब जडेजा के पास धौनी की विरासत को आगे बढ़ाने की नई जिम्मेदारी है।

सीएसके टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी से काफी खुश हूं और मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी यहां पर हैं। जो सवाल टीम की बेहतरी को लेकर मेरे दिमाग में आएगा मैं धौनी के पास जाउंगा और उसका जवाब जवाब पूछ लूंगा। वे पहले भी और अब भी मेरे कप्तान थे और रहेंगे। आपको बता दें कि धौनी ने अचानक से ही सीएसके टीम की कप्तानी छोड़कर सबको हैरत में डाल दिया। वहीं उनके इस फैसले को लेकर सीएसके की तरफ से कहा गया कि फ्रेंचाइजी धौनी के फैसले का सम्मान करता है। धौनी ने ये कदम उठाया इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी और हम इसे स्वीकार करते हैं।

वहीं रवींद्र जडेजा के कप्तान बनाए जाने पर सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि मुझे नहीं लगता है कि धौनी के बाद  इस जिम्मेदारी के लिए रवींद्र जडेजा से बेहतर कोई और हो सकता था। रैना ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जडेजा टीम व फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। वहीं विराट कोहली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि यलो आर्मी के महान कप्तान का कार्यकाल खत्म हुआ। इस चैप्टर को फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे और उनके लिए मेरे दिल में हमेशा उनके लिए सम्मान रहेगा।