रविशंकर प्रसाद ने BSF जवानों के साथ देखी एक्सेल एंटरटेनमेंट की ‘ग्राउंड ज़ीरो’, कहानी और मेकर्स को सराहा

Ravi Shankar Prasad watched Excel Entertainment's 'Ground Zero'
Ravi Shankar Prasad watched Excel Entertainment's 'Ground Zero': एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर सच में जोरदार है। सच्ची घटना पर बनी इस फिल्म में BSF के पिछले 50 सालों की सबसे बड़ी ऑपरेशन की कहानी दिखाई गई है। कहना होगा की फिल्म का ट्रेलर बेहद जबरदस्त है।
18 अप्रैल को ग्राउंड जीरो ने इतिहास रच दिया। पिछले 38 सालों में ये पहली फिल्म बनी, जिसका रेड कार्पेट प्रीमियर और स्पेशल स्क्रीनिंग श्रीनगर में हुई। खास बात ये रही कि ये पूरा इवेंट BSF जवानों के लिए रखा गया था। फिल्म की टीम ने उन्हीं रियल हीरोज को फिल्म दिखाई, जिनकी कहानी से ये फिल्म जुड़ी है। ये पल वाकई इमोशनल और खास था।
इस जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए ग्राउंड जीरो की टीम 19 अप्रैल को दिल्ली पहुंची, जहां एक और स्पेशल प्रीमियर रखा गया। इस मौके पर सांसद रवि शंकर प्रसाद ने भी BSF जवानों और फिल्म की टीम के साथ फिल्म देखी। उन्होंने इमरान हाशमी से मुलाकात की, जो फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभा रहे हैं। साथ ही डायरेक्टर तेजस देवस्कर और को-प्रोड्यूसर अर्हान बगाटी से भी बातचीत की।
फिल्म देखने के बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “यह एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है और इसमें BSF द्वारा कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए किए गए काम को बहुत अच्छे से दिखाया गया है। सभी फिल्ममेकर्स को मेरी शुभकामनाएं।”
दिल्ली प्रीमियर के दौरान माहौल सराहना, भावुकता और गर्व से भरा रहा। सबने मिलकर उस कहानी को सेलिब्रेट किया जो हकीकत से जुड़ी है और दिल से महसूस की गई है।
एक्सेल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है अपनी दमदार पेशकश ग्राउंड जीरो, जिसे प्रोड्यूस किया है रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने। डायरेक्शन संभाला है तेजस देवस्कर ने, जबकि फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।