आर्या के लिए मेकर्स की पहली पसंद थीं रवीना

आर्या के लिए मेकर्स की पहली पसंद थीं रवीना

आर्या के लिए मेकर्स की पहली पसंद थीं रवीना

आर्या के लिए मेकर्स की पहली पसंद थीं रवीना

सुष्मिता सेन की सीरीज आर्या को काफी पसंद किया गया था। हाल में सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। आर्या 2 में भी सुष्मिता के अभिनय को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अब इस सीरीज को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो आर्या के लिए सुष्मिता नहीं, बल्कि दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन पहली पसंद थीं। यह सीरीज पहले रवीना को ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था। 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आर्या के लिए रवीना मेकर्स की पहली पसंद थीं। एक सूत्र ने बताया, यह सत्य है। नेटफ्लिक्स और राम माधवानी आर्या के लिए रवीना को लेना चाहते थे। इसको लेकर बातचीत तब चली थी, जब ऑरिजनल स्क्रिप्ट को एक फीचर फिल्म से एक वेब सीरीज में तब्दील कर दिया गया था। निर्देशक माधवानी और नेटफ्लिक्स रवीना को आर्या सरीन की भूमिका देने के लिए उत्सुक थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, माधवानी ने सुष्मिता को आर्या ऑफर करने से पहले अभिनेत्री काजोल को भी अप्रोच किया था। उन्होंने काजोल को इस सीरीज की कहानी भी सुनाई थी। खबरों की मानें तो अभिनेत्री ने इस सीरीज में काम करने के लिए अपनी हामी भी भर दी थी। हालांकि, आखिरी मौके पर काजोल ने इस सीरीज में काम करने से मना कर दिया था। काजोल ने यह ऑफर ठुकराने का कारण निजी बताया था।
आर्या से सुष्मिता ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था। इस सीरीज में अभिनय के लिए सुष्मिता को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर का ओटीटी अवॉर्ड भी दिया गया था। आर्या एक डच ड्रामा सीरीज पेनोजा का हिन्दी रुपांतरण है। इसके पहले सीजन में कुल नौ एपिसोड थे। पहले सीजन में सुष्मिता ने एक खुशहाल शादीशुदा महिला आर्या सरीन की भूमिका निभाई थी। उसकी दुनिया तब बदल जाती है, जब उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। 
आर्या 2 10 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई है। आठ एपिसोड की यह सीरीज वहीं से शुरू हुई, जहां से पहला सीजन खत्म हुआ था। सीरीज में अंकुर भाटिया, जंयत कृपलानी, विकास कुमार, विश्वजीत प्रधान और सिकंदर खेर जैसे कलाकार नजर आए हैं।
रवीना ने हाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया है। वह अपनी पहली वेब सीरीज अरण्यक में नजर आई हैं। जल्द ही इसका दूसरा सीजन आने वाला है। रवीना के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 90 के दशक की सदाबहार अदाकारा रही हैं। मोहरा, दिलवाले, लाडला, जिद्दी, अंदाज अपना अपना, शूल, दमन और सत्ता जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। उन्हें कई रियलिटी शोज में बतौर मेहमान भी देखा गया है।