Ravana Destroyed In The Rain: जलने से पहले 'जल' से मर गया रावण! इस बार तो इंद्र ने ही कर डाला दशानन का 'दहन'

बारिश का कांड: जलने से पहले 'जल' से मर गया रावण! इस बार तो इंद्र ने ही कर डाला दशानन का 'दहन'

Ravana Destroyed In The Rain

Ravana Destroyed In The Rain

Ravana Destroyed In The Rain : आज दशहरा का पर्व है और यह पर्व देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह रावण  के पुतले खड़े किये गए हैं, जिनका दहन शाम को होना है लेकिन दहन हो पाएगा इसमें एक बड़ा संकट पैदा हो गया है| रावण दहन में एक समस्या आ गई है| दरअसल, बात ये है कि दशहरे के इस खास मौके पर देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है|

कहीं तो रिमझिम है लेकिन कहीं बारिश ने सबकुछ पानी-पानी कर दिया है| जहां ऐसे में उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर में बारिश ने रावण की हालत बेहद पतली कर दी है| लखनऊ और कानपुर से रावण के तैयार किये गए पुतलों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं| जिनमें साफ देखा जा सकता है कि रावण जलने से पहले 'जल' से मर गया है| बारिश के चलते रावण के पुतले जगह-जगह से गलकर टूट रहे हैं|

यह पढ़ें - गांव का नाम भी 'रावण'... दशानन को भगवान की तरह पूजते हैं लोग, जय लंकेश-जय लंकेश के लगते हैं जयकारे, यहां कहानी अलग क्यों?

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन

अब जब रावण की ऐसी तस्वीरें और वीडियोज जो कोई सोशल मीडिया पर देख रहा है तो वह उसे आगे शेयर करे बिना रह नहीं पा रहा| एक मजेदार कैप्शन के साथ वह भी रावण की इन तस्वीरों और वीडियोज को आगे बढ़ा रहा है| ज्यादातर लोग यही कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार ''जलकर नहीं गलकर मरेगा रावण...''

 

सोशल मीडिया पर 'रावण' को लेकर ये रहे ढेर सारे रिएक्शन

बारिश से धराशायी हो रहा दशानन... बारिश ने कांड आकर दिया

लखनऊ और कानपुर के रावण को इंद्र ने किया पहले ही दहन...

अरे कोई तो रावण को रेनकोट पहना दो, ठंड से मर जाएगा...

अबकी जलेगा नहीं, बहेगा रावण..

भाई साहब- महाराज रावण को गलने से बचाओ, नहीं तो ये जलेंगे कैसे....

आज रावण बारिश से इतना कमजोर हो गया है कि आग लगाने की जरूरत ही नहीं है...

इस बार बारिश की वजह से रावण पिघल रहे हैं।

#AadipurushTeaser में अपना चेहरा देखने के बाद रावण पानी पानी होकर मर गया है...

कानपुर में जलकर नहीं बल्कि जल से मारा गया रावण...

रावण इस बार डूब के मरेगा...

अगर रावण ढका न गया मोमिया से, तो मरेगा आज निमोनिया से