Ravana Dahan Viral Video: जब रावण हो गया ‘हमलावर’, दहन के बाद पुतले से निकलने लगे 'अग्नि बाण'
BREAKING

जब रावण हो गया ‘हमलावर’: दहन के बाद पुतले से निकलने लगे 'अग्नि बाण', लोगों के साथ पुलिसवाले भी भागते नजर आए

Ravana Dahan Viral Video

Ravana Dahan Viral Video

Ravana Dahan Viral Video : बीते कल दशहरा (Dussehra 2022) का त्योहार (बुराई पर अच्छाई का प्रतीक) पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया| हर साल की तरह जगह-जगह रावण दहन हुआ| इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जलते हुए रावण (Ravana Dahan) को देखने के लिए पहुंचे और इस बीच कहीं-कहीं तो लोग रावण के हमले का शिकार भी हो गए| दरअसल, वाकया उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है| जहां रावण दहन के दौरान मौके पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी| इधर, जब रावण के पुतले को आग लगाई गई और इसके बाद फिर जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

यह पढ़ें - गांव का नाम भी 'रावण'... दशानन को भगवान की तरह पूजते हैं लोग, जय लंकेश-जय लंकेश के लगते हैं जयकारे, यहां कहानी अलग क्यों?

बतादें कि, रावण दहन को लेकर मौके पर पहुंचे लोग काफी उत्सुक थे| सबकुछ बढ़िया चल रहा था| अब तो लोग बस इस इंतजार में थे कि कब रावण के पुतले में आग लगेगी| खैर, थोड़ी ही देर में वह समय आ गया| जब रावण के पुतले को दहन करने की तैयारी शुरू हुई| आखिरकार, तय समय पर रावण के पुतले को आग लगा दी गई| लेकिन रावण को आग लगाने के बाद जो भी हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

रावण ने लोगों पर चलाए 'अग्नि बाण'

जैसे ही रावण दहन हुआ उसके थोड़ी ही देर में पुतले से 'अग्नि बाण'(रॉकेट की आतिशबाजी) निकलने लग गए| जो इधर-उधर चलते दिखे| जलते हुए रावण के पुतले से निकल रहे 'अग्नि बाण' लोगों पर गिर रहे थे| यह सब देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने मौके से भागकर किसी तरह खुद को बचाया। लोगों के साथ पुलिस वाले भी इधर से उधर भागते दिखे|

यह पढ़ें - बारिश का कांड: जलने से पहले 'जल' से मर गया रावण! इस बार तो इंद्र ने ही कर डाला दशानन का 'दहन'

वीडियो वायरल, लोगों के रिएक्शन मजेदार

हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो (Ravana Dahan Viral Video) जरुर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं| कोई कह रहा है- ''अपने को जलाए जाने से क्रुद्ध रावण ने लोगों पर अग्नि-वाण चलाए'' तो कोई कह रहा है - ''रावण ने बैक फायर किया... शायद वो UP पुलिस के एनकाउंटर में "जवाबी कार्रवाई" से इंस्पायर्ड था''' कोई कह रहा है - ''जब नाराज़ हो गये दशानन तो भागते फिरे लोग'' कोई कह रहा है- रावण बना ‘हमलावर’''

देखें वीडियो

हर‍ियाणा के यमुनानगर में रावण का पुतला लोगों पर गिरा

इधर, दशहरा के मौके पर हर‍ियाणा के यमुनानगर में हादसा हो गया| यहां जैसे ही रावण दहन किया गया| रावण का पुतला धू-धूकर लोगों पर गिर पड़ा| इस हादसे में कई लोग जख्मी हो गए|