महिला की आंख को चूहों ने कुतरा: अस्पताल में घटी यह हैरान करने वाली घटना, ICU में एडमिट थी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मिलने पहुंचे
![Rats bitten the woman eye in MBS Hospital Rajasthan](https://www.arthparkash.com/uploads/Rats-bitten-the-woman-eye-i.jpg)
Rats bitten the woman eye in MBS Hospital Rajasthan
Rats in MBS Hospital Rajasthan : पहले भी ऐसे कई मामले सुनने को मिले हैं जिनमें अस्पताल के अंदर चूहों ने मरीजों को नुकसान पहुंचाया है, नवजात बच्चों को कुतरा है और किसी डेड बॉडी का भी नुकसान किया है| फिलहाल, अब एक ऐसी ही ताजी खबर राजस्थान से सामने आई है| यहां कोटा के MBS नाम के एक अस्पताल में एक महिला मरीज की एक आंख को चूहों द्वारा कुतर दिया गया| बताया जाता है कि, महिला को लकवा मारा हुआ है इसलिए वह कुछ कर न सकी| चूहों ने महिला की आंख को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया| आंख से उसकी पलकें-अलकें अलग नोच डालीं| बरहाल, महिला की आंख का इलाज किया गया है|
![Rats bitten the woman eye in MBS Hospital Rajasthan](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/0000.jpg)
ICU में एडमिट थी ....
अस्पताल के अंदर ऐसी घटना तो हैरान करती ही है साथ ही उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि अस्पताल के ICU में यह सब कुछ हुआ| महिला ICU में एडमिट थी| जहां उसकी एक आंख चूहे कुतर गए| इसका मतलब साफ है कि ICU में गंदगी का ढेर होगा और ICU के वार्ड नाममात्र ICU के वार्ड होंगे| जब ICU में इसकदर हालात हैं तो सामान्य वार्ड में एडमिट मरीजों पर क्या बीतती होगी| मसलन, इस घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ और प्रबंधन की लापरवाही साफ झलख रही है|
अस्पताल प्रबंधन की मामले पर लीपा-पोती..
इधर, ऐसी घटना सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से मामले पर लीपा-पोती की जा रही है| अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हम यह नहीं कह सकते की ज़िम्मेदार हम हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि चूहे खाने-पीने की चीज़ों पर आते हैं और आमतौर पर मरीजों के साथ अटेंडेंट खाने-पीने की चीज़ें रखते हैं| हालांकि, इस घटना की जांच कराएंगे। सम्बंधित स्टाफ की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी|
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मिलने पहुंचे.....
वहीं, इस घटना के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने MBS अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित महिला मरीज से मिले| लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इतने बड़े अस्पताल में ऐसी घटना बेहद पीड़ादायक है| खासकर ICU जैसे वार्ड में ऐसी घटना का घटना चिंता का विषय है। ओम बिरला ने कहा कि मैंने पूरे ICU वार्ड का दौरा किया। मैंने अभी भी देखा कि यहां गंदगी का अंबार है। मैंने मंत्री जी को कहा है कि वे खुद यहां आकर एक बार देखें और यहां की स्वच्छता की कमियों को सुधारें| अस्पताल के अंदर स्वच्छता होनी चाहिए।
![Lok Sabha Speaker Om Birla at MBS Hospital Rajasthan](https://www.arthparkash.com/assets/plugins/ckfinder/core/connector/php/uploads/images/0000000000011.jpg)