चूहों ने बुरी तरह कुतरा बुजुर्ग का शव, आंखें खोखली मिली
- By Krishna --
- Monday, 21 Nov, 2022
Rats badly gnaw the dead body of an elderly
Rats badly gnaw the dead body of an elderly : करनाल। हरियाणा के करनाल (Karrnal) के रामनगर (Ramnagar) में एक बड़े मकान में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग (old man living alone) के शव को चूहों ने बुरी तरह से कुतर (badly gnawed by rats) दिया। सोमवार सुबह जब बुजुर्ग घर से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को कुछ संदेह हुआ। पड़ोसियों ने मकान के अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग के शव के ऊपर से चूहे घूम रहे थे। पड़ोसियों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज (Kalpana Chawla Medical College) के मॉर्च्युरी हाउस में भिजवा दिया।
पत्नी से झगड़े के कारण अकेले ही रह रहा था मनोहरलाल
जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी मनोहर लाल पिछले 10 साल से अपने मकान में अकेले ही रहा था। उसका अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। जिसके चलते मनोहर लाल की पत्नी व उसके बच्चे गुरुग्राम में रह रहे थे।
प्रतिदिन शराब का आदी था मृतक
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मनोहर लाल सेल्स टैक्स विभाग में ड्राइवर (Driver in Sales Tax Department) के पद पर तैनात था। वह रोजाना शराब पीने का आदी था। जिसके चलते वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लड़ाई झगड़ा (fight with wife and kids) करता था। इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी व बच्चे उसे छोडक़र चले गए थे।
करोड़ों रुपए का मकान, अंदर लगे थे गंदगी के ढेर
वहीं जिस मकान में मनोहर लाल रहता था उसकी कीमत करोड़ों रुपए (House price in crores) है। अब पिछले दस 10 साल से मकान की सफाई भी नहीं थी। घर में दारू की खाली बोतलों व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं गली के सभी आवारा कुत्तों ने इस घर में डेरा डाला (The dogs camped in this house) हुआ था।
परिजनों को सूचना दी गई
मौके पर पहुंचे रामनगर थाना के आईओ कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस (post mortem house) में भिजवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। शाम तक परिजन करनाल पहुंच जाएंगे। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम (post mortem of dead body) करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ......
ये भी पढ़ें ....
https://www.arthparkash.com/manju-nain-became-the-countrys-first-female-soldier-skydiver