उधर गांजे में मस्त चूहे, इधर पुलिस बेबस; गंजेड़ी चूहों ने 581 किलो गांजा चट किया, जवाब सुनकर कोर्ट का सिर घूमा
Rats Ate 581 Kg Ganja In Mathura
Rats Ate 581 Kg Ganja In Mathura : अभीतक आपने चूहों को लेकर कई सारी खबरें सुनी होंगी| लेकिन जो खबर अब सामने आई है उसे जानने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे| दरअसल, खबर उत्तर प्रदेश (UP) के मथुरा (Mathura) से है| जहां गंजेड़ी चूहों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है| ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि यहां की पुलिस का ही ऐसा कहना है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने कोर्ट में गंजेड़ी चूहों का जिक्र किया है और कहा है कि जब्त किया गया 581 किलो गांजा चूहे खा गए हैं| अब पुलिस की ऐसी बातों से कोर्ट का सिर घूम रहा है|
पूरा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मथुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की दो खेपें बरामद की थीं| एक खेप में 386 किलो और दूसरे खेप में 195 किलो गांजा जब्त किया गया था| वहीं गांजे की इन दोनों खेपों को जब्त करने के बाद पुलिस ने इन्हें मालखाने में रखवा दिया और पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेश करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| मामले में लगातार सुनवाई जारी ही थी कि इस बीच कोर्ट ने बरामद किए गए गांजे को कोर्ट के सामने का पेश करने का हुक्म सुना दिया| कोर्ट ने कहा कि सीलबंद मुहर के साथ गांजे के पैकेट कोर्ट के सामने लाये जाएं|
गांजा नहीं, बेबसी लेकर पहुंची पुलिस
इधर, कोर्ट के फरमान के बाद मथुरा पुलिस कोर्ट तो पहुंची लेकिन गांजा लेकर नहीं, बेबसी लेकर| कोर्ट ने जब गांजा दिखाने की बात कही तो पुलिस का जवाब था कि मालखाने में जमा किए गए 581 किलो गांजे को चूहे खा गए हैं। कुछ ही गांजा बचा था जो नष्ट हो गया है। पुलिस ने बेबसी से कहा कि जब्त सामान को चूहों से नहीं बचाया जा सकता|
कोर्ट का सिर घूमा, सबूत पेश करने को कहा
वहीं, पुलिस के इस तरह के जवाब से कोर्ट का सिर घूम गया| पुलिस की ऐसी दलील से सभी हैरान थे| सवाल था कि आखिर इतना सारा गांजा चूहे कैसे खा सकते हैं? और वो भी पुलिस की नाक के नीचे? फिलहाल, कोर्ट ने इस घटना को लेकर अगली सुनवाई में पुलिस से सबूत जमा करने को कहा है। इस मामले की सुनवाई 26 नवंबर को होगी।