राष्ट्रसंत आचार्य सम्राट श्री आनंद ऋषि जी महाराज ने व्यक्तिगत अपेक्षाओं को गौण करके श्रमण संघ का चहुमुखी विकास किया - सुधीर मुनि
Rashtrasant Acharya Samrat Shri Anand Rishi Ji Maharaj
करनाल :- Rashtrasant Acharya Samrat Shri Anand Rishi Ji Maharaj: श्रमणसंघ के द्वितीय अनुशास्ता आचार्य सम्राट पूज्य श्री आनंद ऋषि जी महाराज का 31 वां पुण्य स्मृति दिवस एस. एस. जैन संघ अर्बन स्टेट करनाल(S. S. Jain Sangh Urban Estate Karnal) के तत्वावधान में तथा युगपुरुष उपप्रवर्त्तक श्री सुभाष मुनि जी महाराज(Shri Subhash Muni Ji Maharaj) के सानिध्य में श्रद्धा भक्ति के क्षणों में मनाया गया ।इस अवसर पर प्रवचन दिवाकर श्री सुधीर मुनि जी महाराज ने कहा-" आचार्य देव सही मायने में आचार्यत्व के गुणों से संपन्न थे। उन्होंने व्यक्तिगत अपेक्षाओं को गौण करके धैर्य व दूरदर्शिता के साथ श्रमणसंघ का चहुंमुखी विकास किया तथा तत्कालीन जन मानस के श्रध्दय व वंदनीय बने ।संपूर्ण भारतवर्ष की पदयात्रा करते हुए उन्होंने भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रचार व प्रसार किया।"
इस मौके पर साध्वी डॉ अर्चना जी महाराज ने कहा-" आचार्य भगवन श्रुत व शील के आगार थे।प्रतिभा संपन्न दिव्य महापुरुष ने अपनी योग्यता व पात्रता के आधार पर नवकार महामंत्र के तीन पदों का स्पर्श करते हुए श्रमणसंघ के उपाध्याय, प्रधानमंत्री व आचार्य सम्राट बने।अपने कुशल नेतृत्व के द्वारा श्रमण संघ को नवीन आयाम व नवीन दृष्टि प्रदान की।लगभग 1300 संत-साध्वियों के लिये उन्होंने "पाथडी बोर्ड" अहमदनगर महाराष्ट्र के माध्यम से विद्यार्जन का मार्ग प्रशस्त किया तथा ज्ञान प्राप्ति हेतु संतो को प्रेरित किया ।" साध्वी माधवी जी महाराज व न्यू जैन महिला मंडल ने भजनों का समा बाँधते हुए आचार्य देव की स्तुति की।श्री पदम प्रकाश अरविंद जैन पूर्व प्रधान एस. एस. जैन संघ ने प्रभावना का लाभ लिया।मंच का संचालन महामंत्री कृष्ण जैन ने किया।
यह पढ़ें:
Haryana : खेलों से होता है अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास : देवेंद्र सिंह बबली
Haryana : ‘ऑपरेशन आक्रमण-5’ : हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन