पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना के साथ गंदी हरकत; एक्ट्रेस का वायरल हुआ ऐसा वीडियो कि मचा बवाल, यह तकनीक तो बड़ा खतरा है, लड़कियां सावधान
Rashmika Mandanna Hurt Reactions On Her Deepfake Video Viral Amitabh Bachchan Called Legal Action
Rashmika Mandanna Deepfake Video: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस और पुष्पा स्टार रश्मिका मंदाना के साथ बड़ी गंदी हरकत की गई है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि AI के इस्तेमाल से उनके चेहरे का गलत तरीके से यूज किया गया और फिर इसके बाद रश्मिका का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वहीं रश्मिका मंदाना का यह फर्जी वीडियो (Rashmika Mandanna AI Video) जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। वीडियो सामने आने के बाद कुछ देर तक तो बहुत से लोग यही समझते रहे कि वीडियो में रश्मिका मंदाना ही हैं। हालांकि, बाद में खोजबीन हुई तो पता चला कि यह वीडियो वास्तव में रश्मिका मंदाना का नहीं हैं बल्कि किसी और लड़की का है। जिसके शरीर पर रश्मिका मंदाना का केवल चेहरा लगाया गया है। दरअसल, इस फर्जी वीडियो में रश्मिका मंदाना को अश्लील तरीके से पेश करने की कोशिश की गई।
अमिताभ बच्चन ने कहा- कड़ी कार्रवाई हो
फिलहाल, इस हरकत के बाद से रश्मिका मंदाना के होश उड़े हुए हैं और वह काफी ज्यादा डरी हुईं हैं। रश्मिका मंदाना को फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों का पूरा साथ मिल रहा है। अमिताभ बच्चन ने भी इस मामले (Rashmika Mandanna Deepfake) में कानूनी रूप से कड़ी कार्रवाई होने की बात कही है। इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की अन्य हस्तियां रश्मिका मंदाना को सपोर्ट कर रहीं हैं। वहीं रश्मिका मंदाना ने भी एक ट्वीट लिखा है। अपनी फर्जी वीडियो देखकर रश्मिका मंदाना ने कहा- अपनी इस तरह की वीडियो देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है, स्थिति यह है कि ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे इस डीपफेक वीडियो के बारे में मुझे बात करनी पड़ रही है।
रश्मिका मंदाना ने आगे कहा- ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज तकनीकी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान की चपेट में हैं। आज, एक महिला और एक एक्ट्रेस के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और सहायता कर रहे हैं। लेकिन सोचिए कि अगर मेरे साथ ऐसा तब हुआ होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो सचमुच मैं सोच भी नहीं सकती कि मैं इससे कैसे निपट सकती थी।
रश्मिका मंदाना ने कहा कि इससे पहले कि हममें से अधिक लोग इस तरह की पहचान की चोरी से प्रभावित हों, हमें एक समुदाय के रूप में और तत्परता से इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। बताया जाता है कि, जिस लड़की के शरीर पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया गया उसका नाम ज़ारा पटेल है। ब्रिटिश-भारतीय मूल की लड़की ज़ारा पटेल सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। ज़ारा पटेल ने अपना यह वीडियो 9 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। ज़ारा पटेल के इस वीडियो में छेड़छाड़ करके रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया।
ये है रश्मिका मंदाना का फर्जी वीडियो
ये है असली वीडियो, जो कि ज़ारा पटेल का है
सबक- लड़कियां-महिलाएं न डालें अपनी फोटोज-वीडियोज
बढ़ती तकनीक जहां इन्सानों के विकास में सहायक हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ यही तकनीक नुकसान भी बहुत कर रही है। तकनीक के जरिये अब नकली को असली बना दिया जाता है और कुछ इस तरह से कि जिससे नकली भी असली ही लगता है। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि AI के इस्तेमाल से कुछ भी किया जा रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानि AI के इस्तेमाल से चेहरा किसी और का लगा दिया जाता है और वास्तव में होता कोई और है। AI भविष्य के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है। इसलिए लड़कियों और महिलाओं से अपील है कि वो सोशल मीडिया पर अपने फ़ोटोज़-वीडियोज न डालें, वरना आपकी बदनामी की ज़िम्मेदारी आपकी ही होगी। सावधान रहें।