नाम जलेबी बाबा, 100 से ज्यादा महिलाओं से रेप और उनके Nude Videos बनाए; अब कोर्ट ने दी ऐसी सजा, पढ़िए 'ढोंगी' की क्राइम कुंडली
Rapist Jalebi Baba News Latest
Rapist Jalebi Baba News Latest: एक तो नाम अजब और ऊपर से काम बेहद अश्लील। बात हो रही है 'जलेबी बाबा' की। जिसने हरियाणा के फतेहाबाद स्थित टोहाना में अपना तांत्रिक ठिकाना बना रखा था। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जलेबी बाबा ने तंत्र-मन्त्र की आड़ में यहां 100 से ज्यादा महिलाओं की अस्मत को लूटा और साथ ही इस दौरान उनके न्यूड वीडियोज भी बनाए और ब्लैकलेमिंग का काम किया।
फिलहाल, अब 'ढोंगी' जलेबी बाबा को उसके काले कर्मों की सजा मिल गई है। फतेहाबाद की कोर्ट ने जलेबी बाबा को 14 साल की सजा सुनाई है। बताया जाता है कि, जलेबी बाबा को पॉस्को एक्ट (एक नाबालिग से दुष्कर्म) में 14 साल और दुष्कर्म के अन्य मामलों में 14 साल व आईटी एक्ट में पांच साल की सजा सुनाई गई है। जलेबी बाबा की सभी सजाएं एकसाथ चलेंगी। कोर्ट ने बाबा पर जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की सूरत में बाबा की सजा दो साल और बढ़ जाएगी। बतादें कि, कोर्ट ने जलेबी बाबा को 5 जनवरी को दोषी करार दिया था।
नशा देकर रेप करता था जलेबी बाबा
रिपोर्ट्स के अनुसार, जलेबी बाबा महिलाओं को तंत्र-मंत्र के बहाने नशीला पदार्थ देता था और इसके बाद अपने तांत्रिक ठिकाने के गुप्त अड्डे पर उनसे दुष्कर्म करता था और साथ ही इस दौरान उनकी अश्लील वीडियो भी शूट कर लेता था ताकि कोई भी महिला उसकी काली करतूतों के खिआफ़ आवाज न उठा पाए और वह अपनी हवस को लगातार ऐसे ही अंजाम देता रहे।
2018 में जलेबी बाबा का एक वीडियो वायरल हुआ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2018 में जलेबी बाबा की काली करतूतों का चिट्ठा उस वक्त सबके सामने आ गया जब बाबा की एक अश्लील वीडियो वायरल हो गई। इस वीडियो में बाबा एक महिला के साथ संबंध बनाता हुआ दिख रहा था। बस फिर क्या था यह वीडियो देखने के बाद लोगों में रोष पैदा हो गया और इसके बाद जब यह मामला पुलिस में पंहुचा तो बाबा पर शिंकजा कस गया।
पुलिस ने मामला सामने आने के बाद जब जांच-पड़ताल की तो बाबा आपत्तिजनक चीजों का भंडार निकला। बताते हैं कि, जलेबी बाबा के पास और उसके ठिकाने से सेक्स सीडीज बरामद हुईं। 100 से ज्यादा महिलाओं के अश्लील वीडियो बरामद हुए और साथ ही नशे को वो सामान भी बरामद हुआ जिसे वह खुद लेता था और महिलाओं को भी देता था। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया था।
जलेबी बाबा का असली नाम अमरपुरी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलेबी बाबा के नाम से मशहूर इस ढोंगी बाबा का असली नाम अमरपुरी बताया जाता है। पहले यह जलेबी बेचने का काम करता था लेकिन इस बीच एक बाबा से मुलाकात के बाद यह तंत्र मन्त्र में पड़ गया और खुद को बाबा घोषित कर लिया। नाम रखा जलेबी बाबा।
यह पढ़ें- खौफनाक कहानी: सेक्स के बाद पार्टनर को मारकर खा जाती है वो... वजह जान चौंक जाएंगे आप