रेप पीड़िता को 6 महीनों से नहीं मिला इंसाफ, ADG ऑफिस के बाहर खाया जहर, जानें- पूरा मामला
Rape Victim ate Poison
Rape Victim ate Poison: उत्तर प्रदेश के बरेली में गैंगरेप पीड़ित महिला ने एडीजी ऑफिस में नींद की गोली खा ली. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले गए. वहां महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है. दरअसल, पीड़ित महिला प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की स्थिति जानने पहुंची थी.
पीलीभीत की सुनगाडी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले युवकों ने कुछ समय पहले उसके साथ गैंगरेप किया था. इसी सिलसिले में वह प्रार्थना पत्र लेकर एडीजी ऑफिस यह जानने के लिए पहुंची थी कि मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है या नहीं. उसे लगा कि कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी से हताश होकर महिला ने एडीजी के ऑफिस में नींद की गोली खा ली.
दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप / Two people accused of gang rape
पीड़ित महिला का आरोप है कि दो लोगों ने गैंगरेप किया है. इस मामले में उसने कई जगह पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वह 6 महीने से कई बार थाने के चक्कर लगा रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को एडीजी ऑफिस पहुंची थी.
वहीं, पीड़ित के परिजन का कहना है कि वे सुभाष नगर में रहते हैं. पीड़ित एडीजी कार्यालय में न्याय मांगने के लिए आई थी. सुनवाई न होने पर उसने वहीं पर कुछ खा लिया. पीड़िता से पड़ोस में ही रहने वाला सुरेंद्र और विमल महाजन ने उसके साथ गैंगरेप किया था.
महिला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है- एसपी सिटी / The condition of the woman is still stable- SP City
मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इस तरह की बात सामने आई है कि महिला ने नींद की गोली खा ली है. महिला को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. वह अपने प्रार्थना पत्र के कार्रवाई करने के संबंध में बात करने के लिए आई थी. बाकी के अन्य कारणों के बारे में भी क्लियर किया जा रहा है.
यह पढ़ें:
डॉक्टर की नाबालिग बेटी से हुक्का बार में रेप, दांत से काटकर दी यातनाएं; 8 पर FIR
चलती कार में आतिशबाजी! मर्सिडीज की विंडो से लटक हुड़दंगियों ने जलाए पटाखे