बरेली नैनीताल रोड पर चलती कार में दूसरे संप्रदाय की युवतियों से दुष्कर्म, नैनीताल में बंधक बनाकर की हैवानियत
BREAKING
हरियाणा मंत्रिमंडल ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग द्वारा पटौदी-हेली मंडी और फर्रुखनगर, जिला गुरुग्राम के संभावित क्षेत्रों को कम संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में संशोधित करने को मंजूरी दी मंत्रिमंडल ने बाह्य विकास शुल्क (ईडीसी) की गणना के लिए इंडेक्सेशन मैकेनिज्म के संशोधन को मंजूरी दी पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण अधिनियम, 2021 (2021 का अधिनियम 23) में संशोधन को मंजूरी दी गई हरियाणा सुपीरियर न्यायिक सेवा नियम, 2007 और पंजाब सिविल सेवा (न्यायिक शाखा) नियम, 1951 में संशोधन को मंजूरी दी हरियाणा मंत्रिमंडल ने संविदा कर्मचारी (सेवा की सुरक्षा) अधिनियम, 2024 में संशोधन करने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी

बरेली नैनीताल रोड पर चलती कार में दूसरे संप्रदाय की युवतियों से दुष्कर्म, नैनीताल में बंधक बनाकर की हैवानियत

बरेली नैनीताल रोड पर चलती कार में दूसरे संप्रदाय की युवतियों से दुष्कर्म

बरेली नैनीताल रोड पर चलती कार में दूसरे संप्रदाय की युवतियों से दुष्कर्म, नैनीताल में बंधक बनाकर की

बहेड़ी। बरेली के बारादरी इलाके में रहने वाली तीन युवतियों को नैनीताल ले जाकर चार युवकों ने दुष्कर्म किया। युवतियों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बहेड़ी पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। सीओ बहेड़ी मामले की जांच कर रहे हैं।

बरेली के बारादरी इलाके की तीन युवतियों ने बहेड़ी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह नैनीताल घूमने के लिए सोमवार शाम चार बजे बरेली से नदीम और नावेद के साथ निकले थे। कार को नदीम चला रहा था। रास्ते में आटामांडा से साजिद और इरफान भी कार में बैठ गए। बाईपास रोड स्थित एक होटल में सभी लोगों ने खाना खाया। आरोप है कि उन्हें खाने में कुछ मिलाकर दे दिया, जिससे वे बेहोश हो र्गइं। रात करीब दस बजे वे लोग नैनीताल पहुंच गए। वहां उन्हें एक होटल में ठहराया गया। इसके बाद सभी ने उन तीनों के साथ दुष्कर्म किया। उन्हें एक कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया। एक युवती ने मौका पाकर फोन करके अपने भाई को पूरी बात बताई। इस पर युवती के भाई के साथ अन्य दोनों युवतियों के पति भी नैनीताल पहुंच गए। इस दौरान मौका पाकर तीन आरोपी वहां से भाग गए। इरफान को उनके पति और भाई ने दबोच लिया। उसे बांधकर बरेली ले जाने लगे। बहेड़ी बस अड्डे के पास इरफान ने हाथ में बंधी रस्सी को खोल लिया और भागने लगा। उसने एक युवक के दायें हाथ की अंगुली भी चबा ली। सूचना पर पुलिस बस अड्डे पहुंची और इरफान को पकड़ लिया। तहरीर पर पुलिस ने इरफान, नावेद व नदीम निवासी धौराटांडा और साजिद निवासी भोजीपुरा के खिलाफ दुष्कर्म एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

इसके बाद पुलिस ने इरफान के साथी नदीम को भी गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को दोपहर बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। पूरे प्रकरण की जांच सीओ अजय कुमार गौतम कर रहे हैं।